Shraddha Murder Case: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में श्रद्धा वाकर (Shraddha Murder) की हत्या के मुख्य आरोपी आफताब अमीन पूनावाला (Aftab Poonawala) का समर्थन करने वाले युवक विकास कुमार को गिरफ्तार (Vikas Kumar Arrest) कर लिया गया है. आरोपी का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा था जिसमें वो आफताब द्वारा श्रद्धा की हत्या कर 35 टुकड़े किए जाने का समर्थन करता हुआ दिखाई दे रहा था.
आफताब का समर्थन करने वाला युवक गिरफ्तार
आरोपी विकास कुमार का सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था जिसमे वो नई दिल्ली में एक यूट्यूबर से बात करते हुए आफताब का समर्थन करते नजर आ रहा था. उसने इस वीडियो में आफताब को लेकर टिप्पणी की थी. यही नहीं उसने इस वीडियो में गलत तरीके से खुद का नाम राशिद खान बताया और आफताब ने जो किया है उसका बचाव किया.
पुलिस अधीक्षक ने दी ये जानकारी
इस बारे में जानकारी देते हुए बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने कहा कि विकास के इंटरव्यू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा किए जाने के बाद आरोपी व्यक्ति का पता लगाने के लिए एक पुलिस टीम को कार्रवाई में लगाया गया था. एसएसपी ने कहा राशिद खान होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति ने आपत्तिजनक टिप्पणी की जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया है.
गौरतलब है कि श्रद्धा वाकर के लिव-इन पार्टनर आफताब पूनावाला को 12 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था. आरोपी ने श्रद्धा की हत्या करने और उसके शरीर के 35 टुकड़े कर दिए. पुलिस ने कहा कि उसने कई दिनों तक शरीर के अंगों को फ्रिज में रखा और एक-एक कर दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर फेंका.
ये भी पढ़ें- Greater Noida: गौतमबुद्धनगर की इन 18 सड़कों पर नहीं मिलेगी एंट्री, लग सकता है तगड़ा जाम; डायवर्जन लागू