श्रद्धा हत्याकांड ने सबको सकते में डाल दिया है. इस मामले में रोज हो रहे खुलासों से लोग हैरान हैं. इस बीच लखनऊ के सरोजनी नगर के विधायक राजेश्वर सिंह (BJP MLA Rajeshwar Singh) ने इसे 'लव जिहाद' का मामला बताया है. इसे देखते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ (CM Yogi Adityanath) से UPPUCR Act 2021 में संशोधन की मांग की है. उन्होंने कहा है कि इस तरह के मामलों में फांसी की सजा होनी चाहिए. 


बीजेपी विधायक की मांग क्या है


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लिखी चिट्ठी ने राजेश्वर सिंह ने कहा है कि श्रद्धा हत्याकांड जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए UPPCR Act-2021 में संशोधन किया जाना जरूरी हो गया है. उन्होंने लिखा है कि संशोधन के इस तरह के मामलों को गैर जमानती बनाया जाना चाहिए. इस तरह के मामलों की जांच 60 दिन में पूरी होनी चाहिए. उन्होंने कहा है कि इस तरह के मामले में ट्रायल मुकदमा दर्ज होने के 60 दिन के भीतर पूरा होना चाहिए. उन्होंने मांग की है कि बलात्कार और हत्या जैसे जघन्य अपराध के लिए केवल मृत्युदंड का प्रावधान होना चाहिए.


राजेश्वर सिंह भारतीय राजस्व सेवा की नौकरी छोड़कर राजनीति में आए हैं. उन्होंने इस साल के शुरू में हुआ विधानसभा चुनाव लखनऊ की सरोजनी नगर विधानसभा सीट से जीता था. उन्होंने श्रद्धा हत्याकांड जैसे मामलों की सुनवाई के लिए विशेष अदालतों के गठन की मांग की है. 


आफताब के लिए तालिबानी सजा की मांग


इसी तरह इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब को मुस्लिम समुदाय के लिए गलत बताया है. इसके साथ ही उन्होंने आफताब के लिए तालिबानी सजा की मांग की है. मौलाना तौकीर रजा ने श्रद्धा हत्याकांड में बड़ा बयान दिया है. तौकीर रजा ने आरोपी आफताब के लिए तालिबानी सजा की मांगी की है. उन्होंने कहा कि आरोपी को गड्ढे में आधा गाड़ कर जब तक उसकी मौत न हो जाए तबतक उस पर पत्थर मारना चाहिए. ऐसे लोग मुस्लिम समुदाय के लिए भी गलत हैं.


ये भी पढ़ें


Shraddha Murder Case: मौलाना तौकीर रजा ने आफताब के लिए की तालिबानी सजा की मांग, कहा- ऐसे लोग मुस्लिम समुदाय के लिए...