Delhi Murder Case: दिल्ली (Delhi) के महरौली (Mehrauli) इलाके में एक वीभत्स घटना में एक व्यक्ति ने अपनी लिव-इन पार्टनर की गला घोंटकर कथित रूप से हत्या कर दी. उसके बाद शव के करीब 35 टुकड़े कर उन्हें लगभग तीन सप्ताह तक 300 लीटर की क्षमता वाले फ्रिज में रखा और एक के बाद एक कर महरौली के जंगलों में फेंक दिया. इस घटना ने पूरे देश को झकझोर के रख दिया है. दूसरी ओर इस घटना पर राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है.
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इस घटना पर ट्वीट कर लिखा, "लव जिहाद के एक कदम आगे अब जिहाद की आड़ में खुलेआम हिंदू लड़कियों की निर्मम हत्याएं एक सुनियोजित साज़िश हैं. ऐसी घटनाओं के अपराधियों के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई तो होगी, परंतु भाईचारा संप्रदाय की खामोशी भयावह एवं आश्चर्यजनक है."
केंद्रीय मंत्री का बयान
वहीं केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने श्रद्धा मर्डर केस में एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा, "ये घटनाएं उन सभी लड़कियों के साथ हो रही हैं जो अच्छी तरह से शिक्षित हैं और सोचती हैं कि वे बहुत स्पष्टवादी हैं और अपने भविष्य के बारे में निर्णय लेने की क्षमता रखती हैं." एक चैनल के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, "वे लिव-इन रिलेशनशिप में क्यों रह रहे हैं? अगर उन्हें ऐसा करना है, तो लिव-इन रिलेशनशिप के लिए उचित पंजीकरण होना चाहिए."
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, "लड़कियों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वे ऐसा क्यों कर रही हैं. शिक्षित लड़कियां जिम्मेदार हैं, क्योंकि पिता और मां दोनों ने रिश्ते से इनकार कर दिया था. शिक्षित लड़कियों को ऐसे रिश्तों में नहीं आना चाहिए."
केंद्रीय मंत्री के इस बयान पर शिवसेना ने ट्वीट कर लिखा, "अगर @PMOIndia वास्तव में महिला शक्ति के बारे में जो कहते हैं उसका मतलब है तो उन्हें इस केंद्रीय मंत्री को तुरंत बर्खास्त कर देना चाहिए. हम महिलाएं समाज में इस तरह के पितृसत्तात्मक बकवास का बोझ उठाने के लिए पर्याप्त हैं."