MP Jail News : इंदौर (Indore) के कारोबारी संदीप तेल की हत्या करने वाले रोहित सूर्यवंशी ने सेंट्रल जेल उज्जैन (Ujjain) में संदीप का तर्पण किया. हत्यारे ने इस बात को भी माना कि तर्पण और श्राद्ध (Shradh 2022) से पश्चाताप के साथ-साथ शांति मिलती है.


हत्या की सजा काट रहे आरोपी ने किया तर्पण


धार्मिक नगरी उज्जैन की सेंट्रल जेल में इन दिनों बंदियों से श्राद्ध और तर्पण करवाया जा रहा है. जेल अधीक्षक उषा राज ने बताया कि जेल में पंडित श्याम पंचोली द्वारा विधि विधान के साथ तर्पण कराए जा रहा है. इस धार्मिक आयोजन में महिला और पुरुष बंदी शामिल हो रहे हैं. शनिवार को 245 बंदियों ने तर्पण किया. केंद्रीय जेल भेरूगढ़ में आयोजित इस धार्मिक आयोजन केदी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. खास बात ये है कि जिस व्यक्ति की हत्या के आरोप में आरोपी जेल की हवा खा रहे हैं वे जेल के भीतर उसी मृत व्यक्ति का तर्पण कर रहे हैं.


इसी कड़ी में इंदौर के बहुचर्चित संदीप तेल हत्याकांड के आरोपी रोहित सूर्यवंशी ने भी तर्पण किया. उसने बताया कि वो हत्या के मामले में जेल की हवा खा रहा है. उसने जेल में संदीप तेल का तर्पण किया. उसने ये भी कहा कि मृत आत्मा को शांति मिले और वो पश्चाताप के जरिए समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें, इसलिए धार्मिक आयोजन में हिस्सा ले रहे हैं.


PM Modi Birthday: 'आज मैं मां के पास नहीं जा सका लेकिन...' जन्मदिन पर माता हीराबेन से मिलने नहीं जा सके प्रधानमंत्री तो कही ये बात


उज्जैन में तर्पण का विशेष महत्व


पंडित श्याम पंचोली ने बताया कि जेल भी शिप्रा नदी के किनारे स्थित होकर सिद्धवट के समीप है. यहां पर भी तर्पण और पूजा करने का विशेष फल प्राप्त होता है. बंदियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने तथा पश्चाताप की अग्नि में तपने का अच्छा अवसर मिल रहा है. कैदी जेल के बाहर जाकर धार्मिक आयोजन में हिस्सा नहीं ले पाते हैं इसलिए उन्हें जेल के अंदर ही ये अवसर उपलब्ध कराया जा रहा है.


तर्पण करने वाले सभी कैदियों की अपनी अलग कहानी


देवास जिले के रहने वाले लखन गुर्जर के मुताबिक 12 साल पहले उन पर गजराज सिंह नामक व्यक्ति की हत्या का आरोप लगा था. वे 12 साल की सजा काट चुके हैं. अभी उनके 2 साल और शेष बचे हैं. उनकी दोनों बेटियां बड़ी हो गई है जबकि बेटा 7 साल का है. जेल में उनके द्वारा भी पूर्वजों के साथ-साथ उस व्यक्ति का भी तर्पण किया गया जिसकी हत्या का उन पर आरोप लगा था. लखन ने बताया कि देशभर के श्रद्धालु तर्पण करने के लिए उज्जैन आते हैं. यहां जेल प्रशासन के सहयोग से जिस प्रकार की सुविधाओं मे उपलब्ध कराई जा रही है वो सराहनीय है.


Indore News: इंदौर में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरिज का आगाज, पहले दिन मैचों पर बारिश फेर सकती है पानी, भारत का इस देश से मुकाबला