UP News: श्रावस्ती (Shravasti) में 1 नवंबर से किसानों की धान (Paddy Grains) खरीद की शुरुआत होनी थी लेकिन धान क्रय केंद्रों (Selling Point)) पर आज भी सन्नाटा पसरा रहा. धान क्रय केंद्र तो खुल गए हैं लेकिन वहां अभी किसान नहीं पहुंच रहे हैं. वहीं कुछ जगहों पर केंद्र प्रभारी धरना पर चले गए क्योंकि केंद्र प्रभारियों को कुछ सालों से उनका कमीशन नहीं मिला है जिसका खामियाजा सीधे किसानों को भुगतना पड़ेगा. 


70 प्रतिशत धान की कटाई नहीं हुई है


श्रावस्ती जनपद में 36 धान क्रय केंद्रों पर मंगलवार से किसानों के धान की खरीद होनी थी लेकिन क्रय केंद्रों पर आज पूरी तरीके से सन्नाटा पसरा रहा क्योंकि जनपद में पहले सूखे की मार और फिर बाढ़ के कारण 70 प्रतिशत धान की कटाई अभी नहीं हो पाई है. वहीं बड़ी मात्रा में धान की फसल बाढ़ में तबाह हो चुकी है जिसके चलते क्रय केंद्रों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं दूसरी तरफ पीसीएफ के केंद्र प्रभारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं जिसका खामियाजा किसानों को पूरी तरीके से भुगतना रह रहा है. हड़ताल पर गए केंद्र प्रभारियों को मिलने कमीशन दो साल से नहीं मिला है. 


कमीशन के बिना नहीं खरीदेंगे धान


केंद्र प्रभारियों का कहना है कि दो साल से उनको कमीशन नहीं मिला है. अब जब तक कमीशन नहीं मिलेगा तब तक धान खरीद नहीं होगी. सरकारी खरीद न हो पाने की स्थिति में किसानों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं और ऐसे में उन्हें अनाज को घर में ही स्टोर करना पड़ेगा. बता दें कि यूपी में सरकार ने सभी जिलों में एमएसपी पर धान की खरीदारी की तारीख तय कर दी है. उसके अंदर ही किसानों को अनाज बेचना है. इसके लिए सरकारी खाद्यान भंडार और एफसीआई को तैयार किया गया है.


ये भी पढ़ें -


Kanpur: नोटबंदी में बैंक की लाइन में जन्मा 'खजांची' जाने लगा स्कूल, अखिलेश यादव उठाएंगे पढ़ाई का खर्च