UP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की 'मन की बात' (Mann Ki Baat) से प्रेरित होकर श्रावस्ती (Shravasti) में सौर ऊर्जा (Solar Energy) से चलने वाले कारखाने की शुरुआत की गई है. श्रावस्ती जनपद में इस कारखाने से रामशंकर वर्मा हर साल लाखों रुपए कमा रहे हैं. इसके अलावा लोगों को रोजगार भी दे रहे हैं. 


बिजली कनेक्शन कटवा कर लगाया सोलर प्लांट


रामशंकर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' के कार्यक्रम से प्रेरित होकर पहले बिजली का कनेक्शन कटवाया और फिर सौर ऊर्जा प्लांट लगाया. इसके बाद कारखाने की शुरुआत की. उन्हें अब बिजली के बिल से भी छुटकारा मिल गया है.  सौर ऊर्जा का कारखाना लगाने के बाद उन्होंने लोगों को रोजगार भी दिया और खुद भी लाखों रुपए कमा रहे हैं और खुशहाल जीवन जी रहे हैं.


Pallavi Patel को इलाहाबाद HC से फौरी राहत, UP निर्वाचन अधिकारी के जांच के आदेश को किया रद्द


यूट्यूब के जरिए सुनते थे रेडियो प्रोग्राम


भारत नेपाल सीमा पर बसा श्रावस्ती जनपद के जमुनहा तहसील के शिकारी गांव के रहने वाले रामशंकर वर्मा अपने कारखाने से हर साल लाखों रुपये कमाते हैं. रामशंकर खुद बताते हैं कि वह अक्सर यूट्यूब पर 'मन की बात' का कार्यक्रम सुना करते थे. जब प्रधानमंत्री ने सौर ऊर्जा से संबंधित फायदे बताए तो उनकी बात से प्रेरित होकर उन्होंने अपनी 3 बीघा जमीन बेच दी और सौर ऊर्जा का प्लांट लगवाया. इसके बाद उसपर आधारित एक कारखाना खोला. इस कारखाने में आटा चक्की, धान कूटने की मशीन. मसाले की मशीन और स्पेलर लगाया जिससे रामशंकर वर्मा की आय दुगनी हुई और उन्होंने लोगों को रोजगार भी दिया. रामशंकर ने बताया कि उन्हें जमीन बेचकर बिजली का बिल चुकाना पड़ा था. लेकिन अब सौर ऊर्जा से उनकी मुसीबत दूर हो गई है. उन्हें न तो बिजली कटौती और न ही बिल की चिंता होती है.


ये भी पढ़ें -


Rampur News: ट्रक और बस की टक्कर में 5 लोगों की मौत, 22 गंभीर रूप से घायल, सीएम योगी ने जताया दुख