Sravasti Election Result: श्रावस्ती जनपद की दो विधानसभा सीट 289 भिनगा विधानसभा सीट जिस पर समाजवादी पार्टी की इंद्राणी वर्मा ने बीजेपी के प्रत्याशी और बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष पदम सेन चौधरी को 13412 मतों से हराया. वहीं, श्रावस्ती की 290 विधानसभा पर जनता ने दूसरी बार बीजेपी विधायक राम फेरन पांडे के सिर पर सेहरा बांधा. जीत की घोषणा होने के बाद क्षेत्र में जश्न का माहौल हो गया.
श्रावस्ती जनपद में विधानसभा श्रावस्ती में दूसरी बार बीजेपी का परचम लहराने और राम फेरन पांडे को दूसरी बार विधायक बनने का जश्न देखने लायक था. राम फेरन पांडे को प्रमाण पत्र मिलते ही क्षेत्र में जमकर होली खेली गई और राम फेरन पांडे का विजय जुलूस बुलडोजर से निकला. जहां पर लोगों ने जमकर जयकारे लगाए और एक दूसरे को मिठाई खिलाई और रंग लगाया. आपको बता दें कि जनपद में दो विधानसभा सीट है जहां पर एक पर सपा तो दूसरे सीट पर बीजेपी ने अपना कब्जा किया है. साल 2017 में भी राम फेरन पांडे का इस सीट पर कब्जा था. उन्होंने 2022 में समाजवादी पार्टी के असलम राईनी को 1759 वोट से हराया.
बीजेपी ने दर्ज की एतिहासिक जीत
बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. इसी के साथ बीजेपी (BJP) ने बंपर बहुमत के साथ जीत हासिल कर ली है. यानी एक बार फिर यूपी की सत्ता पर बीजेपी काबिज होने जा रही है. हालांकि पिछले चुनावों की तुलना में सीटों की संख्या में गिरावट देखी गई. वहीं बीजेपी के कई नेताओं को हार का मुंह भी देखना पड़ा है.
ये भी पढ़ें-
Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड में कब बनेगी नई सरकार? सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दिया यह जवाब