UP Politics: श्रावस्ती पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने संसद की सुरक्षा में चूक मामले पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि घटना पर विपक्ष तुच्छ राजनीति कर रहा है. मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने बेरोजगारी का मुद्दा उठाने वालों पर भी निशाना साधा. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि विपक्षी नेता बताएं बेरोजगारी कहां है. देश में विकास की गंगा बह रही है. उन्होंने अखिलेश यादव और राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि संसद की घटना पर बेरोजगारी की आड़ में राजनीति चमकाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने संवेदनशील मुद्दे पर हो रही राजनीति की निंदा की.


सुधांशु त्रिवेदी बोले देश में बह रही विकास की गंगा


सुधांशु त्रिवेदी ने बीजेपी सरकार की योजनाओं का बखान किया. बता दें कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सुधांशु त्रिवेदी कार्यक्रम को संबोधित करने पहुंचे थे. शनिवार को कार्यक्रम का आयोजन भारत नेपाल बॉर्डर पर सिरसिया ब्लॉक के बभनी ग्राम पंचायत में हुआ. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही. सुधांशु त्रिवेदी ने विभिन्न विभागों के लगाए गए स्टॉलों का का निरीक्षण भी किया. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने विपक्ष पर जुबानी तीर चलाए.


विपक्ष बेरोजगारी और महंगाई पर पूछ रहा है सवाल


गौरतलब है कि संसद की सुरक्षा में हुई चूक का मामला विपक्ष बेरोजगारी से जोड़ रहा है. राहुल गांधी ने शनिवार को दिए बयान में घटना के पीछे का कारण बेरोजगारी और महंगाई बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी की नीतियों के कारण भारत में युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. अखिलेश यादव भी संसद की घटना के बाद से बीजेपी सरकार को लगातार घेर रहे हैं. उनका कहना है कि लोकसभा में विजिटर गैलरी से कूदनेवाले आरोपी बेरोजगारी की समस्या पर देश का ध्यान खींचना चाहते थे. 


UP Politics: 'बुलडोजर आज चलेगा या कल...', रेप केस में BJP विधायक की सजा पर अखिलेश यादव ने पूछा सवाल