UP Crime News: श्रावस्ती (Shravasti) में बीजेपी कार्यकर्ता संतोष पांडेय हत्याकांड का खुलासा हो गया है. पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ हत्या में इस्तेमाल सामान और वाहन की बरामदगी कर ली है. एसपी प्राची सिंह ने बताया कि उधारी की रकम अदायगी से बचने के लिए आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया था. उन्होंने बताया कि 21 अक्टूबर को गिलौला क्षेत्र के रहने वाले बेटे ने पिता के लापता होने की तहरीर दी. सुभाष पांडे ने बताया कि पिता संतोष पांडेय 17 अक्टूबर से गायब हैं. काफी खोजबीन के बाद गुमशुदा पिता का पता नहीं चल रहा है.


कर्जदारों ने बीजेपी कार्यकर्ता को उतारा मौत के घाट


बेटे ने वीरेन्द्र प्रताप सिंह और खुर्शीद आलम पर पिता की हत्या का शक जताया. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू की. दोनों नामजद आरोपियों से पूछताछ की गई. पूछताछ में खुलासा हुआ कि मृतक से पैसों के लेनदेन का मामला था. उन्होंने बताया कि संतोष पांडेय ने 5 लाख रुपए उधार दिए थे. उधारी की मांग से बचने के लिए संतोष पांडेय को मौत की नींद सुला दिया गया. हत्याकांड को अंजाम देने में महेश कुमार और संतोष कुमार की मदद ली गई.


चार लोगों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस का खुलासा


महेश कुमार का घर बहराइच में है. उसने बहराइच में बुलाकर संतोष पांडेय की गमछा से गला दबाकर हत्या कर दी. वारदात के बाद साक्ष्य छिपाने की साजिश रची गई. उसने शव को बाइक से सीताद्वार नहर फेंक दिया. आरोपियों ने सीता द्वार से शव को बोलेरो में बलरामपुर लाकर राप्ती बैराज के पास फेंक दिया. बता दें कि लापता होने के तीसरे दिन मृतक की बाइक बरामद हुई थी. पुलिस ने बाइक सीताद्वार नहर के पास बरामद किया था. शव का पोस्टमार्ट से हत्या का खुलासा हुआ. गिलौला पुलिस ने संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया. प्राची सिंह ने बताया कि आरोपी उधारी की रकम हड़प करना चाहते थे. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल गमछा, रस्सी और बोलेरो जब्त कर लिया है. 


UP News: आजम खान के बेटे अब्दुल्ला से हरदोई जेल मिलने पहुंचे रिश्तेदार, प्रशासन ने इंतजार करने को बोला