श्रावस्ती: पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उड़ाई कानून की धज्जियां, जानिए पूरी खबर
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर श्रावस्ती में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली का आयोजन किया. इस रैली के समय कार्यकर्ताओं ने कोविड गाइडलाइन और ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाईं.
BJP Bike Rally in Shravasti: भारत के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों में बहुत कम समय बचा है. इसको देखते हुए उत्तर प्रदेश में सभी राजनेतिक पार्टियां मतदाताओं को अपने पाले में करने के लिए कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं. इसी को लेकर केंद्र और प्रदेश में सत्तासीन बीजेपी ने आज पूर प्रदेश में पूरे हर्षोल्लास के साथ पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी जन्मदिन मनाया.
वहीं श्रावस्ती में भी आज बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी का जन्मदिन मनाया. पूर्व प्रधानमंत्री के जन्म दिन के अवसर पर आज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकाली. रैली के समय बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने सरकार के समर्थन में जमकर नारेबाजी की. इस बाइक रैली में कोविड गाइडलाइंस की जमकर धज्जियां उड़ाई गई और ट्रैफिक नियमों को भी ताक पर रख दिया गया. वहीं कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ता देख किसी भी अधिकारी ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं दिखाई.
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के इस जन्मदिन के अवसर पर, बीजेपी कार्यकर्ताओं के जरिये आयोजित एक बाइक रैली का आयोजन किया गया था, जिसकी शुरुआत बीजेपी जिला अध्यक्ष ओम मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर किया. कोविड गाइडलाइंस और ट्रैफिक नियमों की धज्जियाँ उड़ाते बाइक रैली में बीजेपी सरकार के समर्थन में जमकर नारेबाजी करते हुए, यह बाइक रैली भिनगा विधानसभा के हर सड़कों पर दौड़ती हुई नजर आई. इस रैली में कोविड प्रोटोकॉल के लिए बनाये गए नियमों को ताक पर रख दिया गया.
इस रैली को करते समय किसी के चेहरे पर मास्क नजर नहीं आया और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया. यातायात नियमों की अगर बात की जाये तो उसकी जमकर धज्जियां उड़ाई गई, एक बाइक पर तीन-तीन लोग बैठे हुए नजर आये. कोई भी बाइक सवार हेलमेट लगाए हुए नजर नहीं आया. जब की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल ही मास्क लगाने को लेकर सख्त हिदायत दी थी. लेकिन खुद बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने सीएम के आदेशों को दरकिनार कर दिया. वह भी पूर्व प्रधानमंत्री के जन्म दिन के अवसर पर.
यह भी पढ़ें: