Shravasti: यूपी सरकार जहां महिला सशक्तिकरण की बात कर रही है और लोगों को जागरुक भी कर रही है वहीं श्रावस्ती में महिलाएं सुरक्षित नजर नहीं आ रही हैं. दहेज लोभी महिलाओं को आये दिन मौत के घाट उतार रहे हैं. ऐसे ही हर रोज कोई ना कोई घटना प्रकाश में आ रही है. ऐसे ही एक घटना इकौना क्षेत्र के कल्याणपुर में हुई जहां पर विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है.


इकौना के कल्याणपुर गांव का है मामला


घटना श्रावस्ती जनपद के इकौना के कल्याणपुर गांव की है जहां पर दो दिन पहले एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. परिजनों ने महिला की मौत का कारण दहेज हत्या बताया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जहां पर हत्या का खुलासा हुआ.


जानें क्या बताती है पोस्टमार्टम रिपोर्ट? 


पिता राम नरेश की तहरीर पर सास, ससुर, पति, जेठ और जेठानी समेत सात लोगों पर दहेज हत्या का मामला पुलिस ने दर्ज किया है. वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार महिला की गला घोंट कर हत्या की गई थी और उसके बाद उसे छत में रस्सी के माध्यम से लटका कर आत्महत्या दर्शाने की कोशिश की गई थी. एसपी अरविंद कुमार मौर्या बताते हैं दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. फरार चल रहे अभियुक्तों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. जल्द ही सब की गिरफ्तारी की जाएगी.


इसे भी पढ़ें:


Azamgarh Lok Sabha By Election: आजमगढ़ में BSP ने घोषित किया उम्मीदवार, जानें- किसे दिया टिकट?


Samrat Prithviraj: पूरी कैबिनेट के साथ अक्षय की 'पृथ्वीराज' देखेंगे सीएम योगी, टैक्स फ्री करने की भी तैयारी