UP News: कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) श्रावस्ती (Shravasti) में जनपद पहुंची. यात्रा का नेतृत्व कर रहे पूर्व मंत्री नकुल दुबे (Nakul Dubey) ने कहा कि यह देश के आमजन के हर मुद्दे को संज्ञान में लेने की यात्रा है. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी चरम पर है और युवाओं का शोषण हो रहा है. व्यापारी जीएसटी से परेशान हैं. यहां तक कि जीएसटी टीम लोगों के लिए मुसीबत बन के आई है. पान की दुकान हो या सब्जी के ठेले हर जगह जीएसटी टीम छापे डाल रही है और जनता को परेशान कर रही है. 


नकुल दुबे ने कहा, 'किसानों की हालत दिन प्रतिदिन दयनीय होती जा रही है. सरकार उन्हें खाद तक नहीं दिला पा रही है. आमजन अपनी जीविका चलाने के लिए संघर्ष कर रहा है. कोई ऐसी जरूरत की चीज नहीं बची, जिसके रेट आसमान छू रहे हों. पार्टी पूरे देश में मुख्य विपक्ष की भूमिका निभा रही है.' बीजेपी सांसद रोहित द्विवेदी के कमेंट का कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस परिवार को जोड़ने की पार्टी है और कांग्रेस का पूरा देश एक परिवार है जो सब को जोड़ने का काम कर रही है. 1942 में गांधी जी ने भारत छोड़ो आंदोलन की अगुवाई की थी कि आज राहुल गांधी भारत जोड़ो आंदोलन की अगुवाई कर रहे हैं.


फिर बनेंगे ईस्ट इंडिया कंपनी के गुलाम - नकुल दुबे


नकुल दुबे ने कहा कि योगी सरकार कैबिनेट मंत्री विदेश यात्रा पर हैं. वह ईस्ट इंडिया कंपनी को फिर भारत में बुलाने की दावत देने के लिए गए हैं. पूर्व मंत्री नकुल दुबे ने आगे कहा, 'अभी तक हम लोग अडानी अंबानी के गुलाम बन के रह रहे थे. अब हमें ईस्ट इंडिया कंपनी का गुलाम बनाने की साजिश की जा रही है अभी जो योगी सरकार के मंत्री विदेश गए हैं. उससे ईस्ट इंडिया कंपनी फिर एक बार वापस आएगी और हम लोग फिर एक बार ईस्ट इंडिया कंपनी के गुलाम बनेंगे.' 


ये भी पढ़ें -


Mainpuri: सपा समर्थकों की दबंगई, BJP को वोट देने की वजह से शख्स को पीटा, बचाने गई पत्नी को मारी गोली