UP Assembly Election 2022: श्रावस्ती जनपद में कल पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल यूपीटी श्रावस्ती में कांग्रेसी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे. इसमें बलरामपुर के कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद थे. कल शाम लगभग 5 बजे कुछ कार्यकर्ताओं ने टिकट बंटवारे को लेकर हंगामा काटना शुरू कर दिया. इसी बीच जनपद में पहुंचे राष्ट्रीय सचिव की कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ही जमकर पिटाई कर दी. 


जान बचाकर भागना पड़ा
बता दें श्रावस्ती जनपद के यूपीटी में कल कांग्रेस कमेटी की बैठक चल रही थी. इस बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल पहुंचे थे. जहां पर टिकट बंटवारे को लेकर आपसी कहासुनी के चलते कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने और बलरामपुर जनपद के कांग्रेसी पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय सचिव की जमकर पिटाई कर दी. जिसके बाद राष्ट्रीय सचिव सतपाल पटेल को मौके से अपनी जान बचाकर भागना पड़ा.


4 लोग 6 साल के लिए निलंबित
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. राष्ट्रीय सचिव ने इस मामले को उच्च स्तर पर बताया है. इस मामले पर पार्टी ने कार्रवाई भी किया है. पार्टी की प्रदेश स्तरीय कमेटी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए बलरामपुर के जिलाध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष, जिला महासचिव समेत चार लोगों को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया.


ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: हुसैनगंज से निर्दलीय प्रत्याशी ने पर्चा खारिज होने पर लगाया बड़ा आरोप, जानिए पत्र लिखकर क्या कहा


Uttar Pradesh News: 26 साल तक शिक्षक ने किया इंसाफ के लिए संघर्ष, अब सीएम योगी के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव