Hijab Controversy: श्रावस्ती में आज कैसरगंज के सांसद बृजभूषण शरण सिंह प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे. यहां पर उन्होंने 289 विधानसभा श्रावस्ती के बीजेपी प्रत्याशी के लिए वोट भी मांगा. सांसद कैसरगंज ने कहा कि मोदी और योगी सरकार में परिवर्तन आया है और यह परिवर्तन अगर देखना है तो गांव चलना पड़ेगा. गांव के स्कूलों की बदली हुई तस्वीर देखनी होगी और लोगों को निशुल्क मिल रहे राशन को देखना होगा.  


सांसद ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी वंशवाद पार्टी है, जहां पर एक ही परिवार के लोगों को प्रमुख पद मिलते हैं. कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने आप को सेकुलर पार्टी कहती है, इन्होंने कितनी बड़ी गलती की है और यह कितनी बड़ी गलती कर रहे हैं. जिन्ना चला गया लेकिन जिन्ना की जड़ को पानी और खाद देने का काम कर रहे हैं, जिससे आज जिन्ना की फसलें तैयार भी हो गई हैं.


हिजाव विवाद को लेकर की टिप्पणी


कर्नाटका में हिजाब को लेकर हुए विवाद पर टिप्पणी करते हुए सांसद ने कहा कि यह हिजाब तालिबानीयों की विचारधारा है. यह आतंकवादियों की विचारधारा है. तालिबानियों के समर्थन में प्रियंका गांधी भी उतर आईं हैं. अभी दो दिन पहले ममता बनर्जी यहां आई थीं. ममता बनर्जी ने अखिलेश यादव से कहा कि खुला खेल खेलो. जिस तरह बीजेपी के 300 कार्यकर्ताओं को चुनाव से पहले बंगाल में मार दिया गया था, ऐसा खुला खेल. वहीं, सांसद ने कहा कि बंगाल में देश का कानून भी लागू होता है. 2011 में अयोध्या, लखनऊ प्रयागराज में बम्ब कांड हुए थे जिसमें कुछ आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया था. लेकिन अखिलेश यादव ने आतंकवादियों का मुकदमा वापस ले लिया.


राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर कही ये बात


राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर टिप्पणी करते हुए सांसद ने कहा कि आज देश में मुसलमानों के 57 देश हैं लेकिन हिंदुओं का एक भी देश नहीं है. क्योंकि गांधी जी ने एक देश भी नहीं बनने दिया जो वीर सपूत थे. उनका इतिहास से नाम तक गायब कर दिया गया है.


ये भी पढ़ें-


Uttarakhand Election 2022: PM मोदी के बात नहीं सुनने के आरोप का राहुल गांधी ने दिया जवाब, बोले- मुझपर ED-CBI का दबाव नहीं चलता


Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड में PM Modi बोले- बाबा केदार ने पुकारा और मैं चला आया, जानें- उनके भाषण की 5 बड़ी बातें