Shravasti Crime News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के श्रावस्ती (Shravasti) में मंगलवार को अचानक गिलौला क्षेत्र का माहौल बिगड़ गया. यहां सड़कों पर देखते ही देखते लोगों का हुजूम जमा होने लगा. एक लाश लेकर लोग बीच सड़क पर धरना देने लगे. परिजनों का आरोप था कि एक दलित युवक की हत्या करके कुछ दबंगों ने लाश को एक झाड़ में फेंक दिया. पुलिस ने सूचना मिलते ही शव को बरामद किया और कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा दिया, लेकिन अब परिजन उसका अंतिम संस्कार करने के लिए राजी नहीं हैं क्योंकि उनकी मांग है जब तक हत्यारा गिरफ्तार नहीं होता तब तक अंतिम संस्कार नहीं होगा. पूरा मामला थाना गिलौला के बरगद सिंह पुरवा झींगा ताल का है. यहां पर बदलू नाम के एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में एक ट्राली के नीचे पड़ा हुआ मिला.
हत्या करके शव को फेंका
बताया जा रहा है कि सोमवार शाम 4 बजे कुछ दबंग बदलू राम को उसके घर से बुलाकर ले गए थे. बदलू बहराइच जनपद के थाना पयागपुर क्षेत्र का रहने वाला था. जब बदलू वापस नहीं आया तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. वहीं पुलिस को सूचना मिली कि गिलौला थाने के बरगद सिंह पूरवा के झींगा ताल के पास एक शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है. इसके बाद पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में लिया. शव की शिनाख्त बदलू राम के रूप में हुई. बताया जा रहा है मृतक दलित जात का है, जिसे कुछ दबंग लोग घर से बुला ले गए और उसकी हत्या करके उसके शव को फेंक दिया था.
लोगों ने दिया धरना
पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों के हवाले कर दिया. इसके बाद परिजनों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. उन्होंने शव को गिलौला और खुटेहना मार्ग के मसढ़ी चौराहे पर रख कर चक्का जाम कर दिया. देखते ही देखते वहां सैकड़ों लोग जमा हो गए और धरना प्रदर्शन करने लगे. साथ ही प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी करने लगे. इतनी बड़ी संख्या में भीड़ पुलिस के हाथ-पांव फूल गए. इसके बाद भीड़ को संभालने के लिए वहां 4 थानों की पुलिस बुलाई गई और उनको तैनात किया गया.
वहीं परिजनों का कहना है कि हत्यारों को जब तक गिरफ्तार नहीं किया जाता, हम शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. बरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. वहीं इस मामले को लेकर एसपी प्राची सिंह का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है. साथ ही परिजनों को मनाने की कोशिश की जा रही है.