UP श्रावस्ती जिला न्यायालय में स्क्रीनिंग डयूटी पर तैनात डॉक्टर कोरोना संक्रमित, कोर्ट परिसर सील
यूपी के श्रावस्ती में जिला अदालत उस वक्त अफरा तफरी मची रही जब थर्मल स्क्रीनिंग के लिये यहां तैनात डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव निकल आया. कोर्ट परिसर के फिलहाल सील कर दिया गया है
श्रावस्ती, एजेंसी. श्रावस्ती जिला न्यायालय में स्क्रीनिंग ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर परिसर को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर दिया गया है और सोमवार से यहां अदालती कामकाज बंद कर परिसर को सील कर दिया गया.
श्रावस्ती के मुख्य चिकित्साधिकारी डा. ए पी भार्गव ने मंगलवार को बताया कि श्रावस्ती जिला मुख्यालय भिनगा की दीवानी कचहरी परिसर में आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग के लिए एक चिकित्सक की निगरानी में चिकित्सकीय टीम तैनात की गई थी. भार्गव ने बताया कि शनिवार शाम लखनऊ से आई रिपोर्ट में चिकित्सक कोरोना संक्रमित पाए गये थे. रविवार को चिकित्सक के आवासीय इलाके को कोरोना प्रभावित क्षेत्र घोषित कर दिया गया था. सोमवार को यहां दीवानी अदालत परिसर को निरुद्ध क्षेत्र को घोषित किया गया.
40 सुरक्षाकर्मियों को किया आइसोलेट
उन्होंने बताया कि कचहरी में कामकाज बंद कर परिसर को सील कर दिया गया है. चिकित्सक के संपर्क में आए 40 पुलिस एवं पीएसी जवानों, कई पैरामेडिकल स्टाफ और कचहरी के स्टाफ सहित कुल 99 लोगों के नमूने कोविड-19 की जांच के लिए लखनऊ भेजे गए हैं. भार्गव ने बताया कि इन सभी को घरों में आइसोलेशन में रहने को कहा गया है. पुलिस एवं पीएसी कर्मियों को पुलिस लाइन सभागार में आइसोलेट किया गया है. संक्रमित चिकित्सक को एल-1 श्रेणी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
श्रावस्ती के प्रभारी जिला न्यायाधीश शिव कुमार सिंह ने बताया कि न्यायालय अगले आदेश तक बंद हैं. न्यायिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जिला मुख्यालय छोड़ने की अनुमति नहीं है. आवश्यक अदालती काम अवकाश के दिनों की ही तरह घर से किये जाने के आदेश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें.
यूपी: सपा के वरिष्ठ नेता राम गोविंद चौधरी कोरोना संक्रमित, पीजीआई कोविड अस्पताल में भर्ती