Shravasti News: श्रावस्ती जिले में 5 साल से सड़क पर चल रहा सरकारी स्कूल, शिक्षा विभाग नहीं ले रहा सुध
श्रावस्ती जिले के कथरा माफी गांव में सरकारी स्कूल सड़क पर चल रहा है. पांच साल पहले आयी बाढ़ के बाद सरकारी स्कूल नहीं बन पाया है. स्कूल के 120 बच्चे सड़क पर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं.
![Shravasti News: श्रावस्ती जिले में 5 साल से सड़क पर चल रहा सरकारी स्कूल, शिक्षा विभाग नहीं ले रहा सुध Shravasti district Government school is running on the road in Kathra Mafi village ANN Shravasti News: श्रावस्ती जिले में 5 साल से सड़क पर चल रहा सरकारी स्कूल, शिक्षा विभाग नहीं ले रहा सुध](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/22/fdfccf50655804d6374679f541cf322b1663810918200449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: श्रावस्ती जिल से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत स्कूल चलो अभियान की शुरुआत की थी. सीएम के सर्व शिक्षा अभियान के शुरुआत के बाद श्रावस्ती के एक स्कूल में बच्चे तो अधिक पहुंचे, लेकिन यहां स्कूल ही नहीं है. यहां के बच्चे पीडब्ल्यूडी की सड़क पर खुले आसमान के नीचे शिक्षा ग्रहण करते हैं, लेकिन शिक्षा विभाग सब कुछ जानते हुए भी अपनी आंखें बंद किए हुए हैं.
सड़क पर चल रहा है स्कूल
श्रावस्ती जनपद के जमुनहां के कथरा माफी गांव के सलारूपुरवा में पीडब्ल्यूडी की रोड पर एक सरकारी विद्यालय चल रहा है. यह प्राथमिक विद्यालय बरंगा के नाम से हरिहरपुर रानी शिक्षा क्षेत्र में चलता था. 2017 तक इस स्कूल का अपना एक भवन था और यहां पर बच्चे शिक्षा ग्रहण करते थे, लेकिन 2017 में आई भीषण बाढ़ ने इस विद्यालय को राप्ती नदी ने निगल लिया. जिसके बाद कुछ दिन विद्यालय तो एक टेंट में चला लेकिन टेंट हटने के बाद यह विद्यालय सड़क पर आ गया और आज तक सड़क पर ही चल रहा है.
UP Politics: 24 घंटे में ही सपा को लेकर बदल गए मायावती के तेवर! अब इस वजह से बताया लाचार और कमजोर
स्कूल में पढ़ते हैं 120 बच्चे
इस स्कूल में दो अध्यापक तैनात हैं. जिसमें एक शिक्षामित्र और एक सहायक अध्यापक हैं. जो 120 बच्चों को शिक्षा देते हैं, लेकिन यहां पर बच्चों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं से यह पूरी तरीके से वंचित हैं. गांव के रहने वाले किशोरी लाल वर्मा ने स्कूल के नाम 16 बिस्वा जमीन बच्चों का भविष्य को संवारने के दान में दे दी, लेकिन शिक्षा विभाग में जमीन के कागज तो ले लिए, लेकिन इस जमीन पर आज तक विद्यालय नहीं खड़ा हो सका.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)