UP News: श्रावस्ती में नए साल पर पुलिस ने बड़े मामले का खुलासा किया है. श्रावस्ती में धड़ल्ले से नकली नोट छापने का मामला समाने आया है, जब बाजारों में नकली नोट का चलन तेज हो रहा था. दुकानों पर 100 और 500 के नकली नोट चलाए जा रहे थे और यह सारे नोट एक मदरसे में छापे जा रहे थे. जिसका सरगना मदरसे की आड़ में जहां नोट छापने की मशीन चला रहा था.


यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद भारत नेपाल सीमा से जुड़ा और थाना मल्हीपुर के लक्ष्मनपुर गांव का है. जहां पर एक मदरसे  की आड़ में नोट छापने का गोरखधंधा चल रहा था. पुलिस ने नए साल के अवसर पर इस मामले का बड़ा खुलासा किया है. बताया जा रहा है की नकली नोट छापने का सरगना मुबारक अली उर्फ नूरी बाबा मदरसे का प्रबंधक है और यूट्यूब देखकर नकली नोट छापने का काम करता था.


इसके बाद बाजारों में नकली नोट का चलन तेज हो गया था हर रोज कहीं ना कहीं से नकली नोट बाजारों में दिखाई दे रहे थे. पुलिस और SOG की टीम ने मिलकर इस मामले को का खुलासा किया. पुलिस में नकली नोट छापने के सरगना नूरी बाबा उर्फ मुबारक अली के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से प्रिंटर नकली नोट छापने वाली इंक, नकली नोट छापने के कागज और बड़ी संख्या में नकली नोट बरामद हुए हैं. वंही पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.


वहीं जब आरोपी से पूछा गया कि वह कितने दिन से नकली नोट छाप रहा था और अबतक कितने नोट उसने छापे हैं. इस बात पर आरोपी ने कहा कि वह पहली बार नोट छापा है और उसने करीब 10 हजार तक के नकली नोट छापे हैं.


'जो हल्के में ले रहे हैं वो...', मोहन भागवत के मंदिर-मस्जिद वाले बयान पर बोले बृजभूषण शरण सिंह