Shravasti News: घर में बाप-बेटा का शव मिलने से इलाके में हड़कंप, पुलिस ने बरामद की जहरीली गोलियां
UP News: यह लोग करीबन 1 महीने से इस मकान में किराए पर रह रहे थे और मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते थे. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिसके बाद आग की कार्रवाई की जाएगी.
Shravasti Police News: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में एक ही घर में बाप-बेटे का शव मिलने से सनसनी फैल गई. बाप-बटे दोनों किराए के मकान में रह रहे थे और जमीन पर दोनों का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ी हुआ मिला. जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. वहीं सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. यह घटना श्रावस्ती जनपद के थाना नवीन मॉडल के बीरपुर चौराहे की है. जहां बलरामपुर जनपद के रहने वाले राज करन 65 साल और जगदीश कसौंधन 42 साल की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में एक कमरे में पड़ी हुई मिली.
पिता-पुत्र थोड़ा मंदबुद्धि थे- एसपी
बताया जा रहा है यह लोग करीबन 1 महीने से यहां पर किराए पर रह रहे थे और मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते थे. शनिवार को इनकी लाश किराए के मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं एसपी प्राची सिंह का कहना है कि यह पिता-पुत्र थोड़ा मंदबुद्धि थे. इनके कमरे से कुछ जहरीले पदार्थ मिले हैं. जिससे कहीं ना कहीं दूसरी आशंका जताई जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. पिता-पुत्र के पास से जहरीले पदार्थ का मिलना बड़ी घटना की आशंका जताई जा रही है. पुत्री पूजा कसौधन की तहरीर पर मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच की जा रही है.
कमरे में मिली जहरीली गोलियां
एसपी प्राची सिंह ने जिले के माडर्न थाने के वीरपुर से सूचना मिली कि रमवापुर चौकी पर पिता पुत्र की लाश मिली है. मृतक पिता नाम राजकरण उम्र 65 साल है जबकि पुत्र जगदीश कसौधन उम्र 42 साल है. दोनों मानसिक रूप से विक्षिप्त बताये जा रहे हैं. दोनों का इलाज कानपुर से चल रहा था, इसकी सूचना मृतक की बेटी पूजा कसौधन ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को अवगत कराया. उन्होंने बताया कि मौके से सल्फास के पैकेट और गोलियां मिली है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जा रहा है, अभी तक इसमें किसी तरह से हत्या या संदिग्ध एंगल नहीं लग रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद और परिवारजनों से मिली तहरीर के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जायेगी.
ये भी पढ़ें: Irfan Solanki News: सपा विधायक इरफान सोलंकी पर तय नहीं हो पाए आरोप, कहा- 'ऊपर वाले के फैसले पर है भरोसा'