Shravasti News: श्रावस्ती (Shravasti) में बीती रात अज्ञात कारणों से एक गांव में भीषण आग लग गई, जिसके बाद देखते ही देखते आधा दर्जन से अधिक फूस के मकान जलकर राख हो गए. मकान में बंधे कई मवेशी भी जलकर राख हो गए. देर रात पूरे गांव में अफरा-तफरी और चीख पुकार का माहौल बना रहा. सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियां और ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं घटना को लेकर एसपी प्राची सिंह ने बताया कि स्थिति अब कंट्रोल में है, लेकिन कई मकान जलकर राख हो गए हैं.
एसपी ने आगे कहा कि मवेशियों की मौत होने की भी खबर सामने आई है. सबका आकलन करके मुआवजा दिया जाएगा. दरअसल, यह घटना श्रावस्ती के थाना सिरसिया के रानीपुर भेला गांव की है, जहां पर बीती देर रात अज्ञात कारणों से फूस के मकानों में आग लग गई. देखते ही देखते आधा दर्जन से अधिक मकान जलकर राख हो गए.
बताया जा रहा है कि फूस के मकानों में तीन से चार मवेशी भी जलकर राख हो गए और मौके पर उनकी दर्दनाक मौत हो गई. वहीं 2 से 3 मवेशी भी गंभीर रूप से झुलस गए हैं और मकानों में रखा हुआ सारा सामान जलकर राख हो गया है. घरों में सो रहे लोगों ने किसी तरह घर से निकलकर अपनी जान बचाई.
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
वहीं ग्रामीणों ने और सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. मौके पर पहुंची एसपी प्राची सिंह ने बताया कि स्थिति अब कंट्रोल में है, लेकिन आधा दर्जन से अधिक फूस के मकान जलकर राख हो गए हैं. वहीं मकानों में सो रहे लोगों ने किसी तरह घर से निकलकर अपनी जान बचाई. इसी के साथ एसपी प्राची सिंह ने आगे बताया कि मवेशियों की भी मौत हो गई है, सबका आकलन करके मुआवजा दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें:-