पिंजरे में कैद हुआ 9 लोगों को घायल करने वाला आदमखोर तेंदुआ, खत्म हुई दहशत
यूपी के श्रवास्ती जिले में 9 लोगों को एक तेंदुए ने घायल कर दिया. वन विभाग की टीम ने 24 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद तेंदुए को पिंजरे में कैद कर लिया है. ग्रामीणों ने घायलों को इलाज के अस्पताल पहुंचाया है.
श्रावस्ती: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में 24 घंटे पहले 9 लोगों को घायल करने वाला तेंदुआ कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार पिंजरे में कैद हो गया है. जिले में लगातार गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है और जंगलों में आग लग रही है. जिसकी वजह से जंगली जानवर गांव की तरफ भागने लगे हैं. जिसका परिणाम आज उस वक्त देखने को मिला जब अपने घरों की छत पर सो रहे 9 लोगों को एक तेंदुए ने अपना शिकार बनाकर घायल कर दिया. ग्रामीणों ने घायलों को इलाज के अस्पताल पहुंचाया है.
ग्रामीणों पर किया हमला
मामला श्रावस्ती के सिरसिया थाना के महासेमरा गांव का है. जहां एक तेंदुए ने 9 ग्रामीणों पर हमला कर दिया. तेंदुए के हमले में ग्रामीण बुरी तरीके से घायल हुए हैं. इस बीच गांव के अन्य लोगों ने जब तेंदुए को दौड़ाया और खदेड़ना चाहा तो तेंदुआ एक ऊंचे पेड़ पर चढ़ गया. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने 24 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद तेंदुए को पिंजरे में कैद कर लिया है. आदमखोर तेंदुआ 9 लोगों को बुरी तरह से जख्मी कर चुका था.
ये भी पढ़ें: