UP News: श्रावस्ती (Shravasti) जनपद में शनिवार, 10 दिसंबर को कई दिनों से जीएसटी टीम (GST Team) लगातार बाजारों में छापेमारी (GST Raid) कर रही है. जीएसटी की चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी सिलसिले में तीसरे दिन जीएसटी की टीम ने इकौना और भिनगा जिला मुख्यालय जैसी तमाम मुख्य बाजारों में जाकर बड़े व्यापारियों के यहां छापेमारी की और दस्तावेज खंगाले जिसके खौफ से बाजारों में सभी दुकानें बंद नजर आई हैं.



श्रावस्ती जनपद में आज 3 दिनों से जीएसटी की टीम का खौफ साफ नजर आ रहा है जिसके चलते जनपद की सभी छोटे-बड़े बाजार  पूरी तरीके से बंद हैं. मात्र होटल और छोटी पान की दुकानें ही खुली नजर आ रही हैं. बाकी दुकानों पर ताला साफ देखने को मिल रहा है. इसी सिलसिले में आज इकौना में जीएसटी टीम ने बड़े स्तर पर छापेमारी की और बड़े व्यापारियों के यहां पहुंचकर दस्तावेज भी खंगाले.


काफी देर तक चलता रहा हाई वोल्टेज ड्रामा


वहीं, जीएसटी टीम से नाराज व्यापार मंडल के लोगों ने टीम का घेराव किया जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ और यह हाई वोल्टेज ड्रामा काफी देर तक चलता रहा. इस पर जीएसटी के एक अधिकारी ने बताया कि छोटे व्यापारियों को या किसी भी व्यापारी को डरने की कोई जरूरत नहीं है जो अपना जीएसटी दाखिल किए हुआ है. अपना रिटर्न भरता है उसे डरने की ज़रूरत नहीं है. हमें कुछ लोगों की सूची मिली है जिनके यहां हम छापेमारी कर रहे हैं. बाकी लोग अपने प्रतिष्ठान और दुकान खोल सकते हैं उन्हें डरने की कोई जरूरत नहीं है लेकिन जनपद की ज्यादातर बाजारों में कर्फ्यू जैसा माहौल रहा. दुकानें पूरी तरह से बंद रहीं. 


ये भी पढ़ें: Raebareli: यूपी में तीन साल के अंदर स्थापित होंगे 41 हजार लघु उद्योग, मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का बड़ा दावा