Shravasti News: श्रावस्ती में आज संयुक्त रूप से तीन राज्य मंत्रियों का दौरा था लेकिन जनपद में सिर्फ एक राजस्व राज्यमंत्री अनुप प्रधान इकौना पहुंचे. वे पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस पहुंचे फिर कटरा स्थित श्रावस्ती एयरपोर्ट का निरीक्षण किया. उन्होंने जल्द उड़ान की शुरुआत करने का आश्वासन दिया. उसके बाद राज्यमंत्री टड़वा महंत गौशाला पहुंचे जहां पर गायों के रखरखाव और खान-पान का जायजा लिया. राज्यमंत्री प्राथमिक विद्यालय खरगौरा बस्ती पहुंचकर स्कूली बच्चों से रूबरू भी हुए.
इस बात को लेकर जताई नाराजगी
निरीक्षण के दौरान राज्यमंत्री ने कक्षा 4 के बच्चे से क्लास फोर की स्पेलिंग पूछी. बच्चा क्लास फोर की स्पेलिंग बताने में असमर्थ रहा. जिस पर राज्यमंत्री ने नाराजगी भी जताई और अध्यापकों को उच्च शिक्षा देने का निर्देश दिया. इसके बाद राज्यमंत्री ने जिला मुख्यालय पहुंचकर जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. उन्होंने इमरजेंसी वार्ड, महिला वार्ड और कोविड सेंटर पहुंचकर इसका भी जायजा लिया और संतुष्टि जताई. उन्होंने जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों से एक समीक्षा बैठक की और लखनऊ के लिए वापस रवाना हो गये.
मीडिया के सवालों का दिया जवाब
राजस्व मंत्री अनुप प्रधान ने मीडिया से रूबरू होते हुए श्रावस्ती जनपद की तारीफ की. उन्होंने कहा कि, यहां पर शिक्षा में काफी सुधार हुआ है. स्कूलों की स्थिति भी काफी अच्छी देखने को मिली है. इसके लिए मैं जिला प्रशासन को धन्यवाद देता हूं. मुख्यमंत्री का आदेश है कि हर जिले में पहुंचकर वहां की स्थिति जानें. बिजली की हाहाकार के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि पिछले दिनों कुछ दिक्कतें थी लेकिन इस मामले का निस्तारण कर दिया गया है. जल्द ही सब को बेहतर और अच्छी बिजली व्यवस्था मिलेगी.
प्रदेश सरकार की तारीफ की
वहीं शिवपाल के बीजेपी में शामिल होने पर कहा कि वह उनकी मर्जी है वह क्या करते हैं वह जानें. उन्होंने अखिलेश के ट्विटर वाले बयान पर यूपी में नहीं संभल रही है कानून व्यवस्था का भी जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि सपा सरकार में बहन-बेटियां पहले सुरक्षित नहीं थी रात में निकलने से घबराती थी लेकिन योगी सरकार में अपराध पर विराम लगा है. बृज भूषण के बयान को लेकर उन्होंने कहा कि वह उनका व्यक्तिगत बयान है इस पर बीजेपी कोई टिप्पणी नहीं करती.
ये भी पढ़ें-
Rampur Accident: रामपुर में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार ने ली छह की जान