UP News: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में नकली नोटों के साथ कई मामले सामने आ रहे हैं, मुबारक अली 10 साल की उम्र में ही मुम्बई ही अपने भाई के साथ रहता था. वहीं अपनी दीनी तालीम हासिल करने के बाद अपने भाई का हाथ बटाने लगा और कबाड़ का काम करने लगा. धीरे-धीरे बिजनेस में काफी धन कमा लिया और इसके बाद उसने अपने गांव लक्ष्मणपुर आकर एक मदरसे का निर्माण कर लिया.


मदरसे के साथ-साथ मल्हीपुर के वीरगंज में कबाड़ खरीदने का काम खाद और कीटनाशक दवा की दुकान खोल ली. फिर इसके बाद कबाड़ खरीदने की आड़ में चोरी का सामान खरीदने लगा चोरी के समान खरीदने के आरोप में पुलिस ने इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. वहीं पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया जहां पर मदरसे में नकली नोटों की छपाई के मामले में मदरसा संचालक मुबारक अली शाहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया था.


वहीं मदरसे से नकली नोट छापने वाली मशीन लैपटॉप और प्रिंटर और सादे कागज के साथ लगभग 36 हजार रुपये के नकली नोट और 15 हजार रे असली नोट  बरामद किए थे. पुलिस ने मदरसे की तलाशी ली जिससे नशीली दवाओं के साथ सेक्स सम्बन्धी दवाई बरामद की हैं. मदरसा संचालक मुबारक अली के खिलाफ कई मुकदमे पंजीकृत हैं और उनके साथी जमील अहमद रामसेवक अवधेश धर्मराज के खिलाफ भी मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस इस मामले को और भी गहराई से छानबीन करने में जुटी है.


मदरसे में आती थीं संदिग्ध महिलाएं


पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने अपनी बड़ी टीम के साथ फिर एक बार इस मदरसे का निरीक्षण किया जहां पर इस बात का खुलासा हुआ कि यहां पर अक्सर कुछ संदिग्ध महिलाएं आती-जाती रहती थीं. जो बाजारों में नकली नोटों को बाजार में खपाने का काम करती थीं और इस नकली नोटों को चलाती थी. 


नूरी बाबा की कुंडली खंगालने में जुटी पुलिस


मदरसा संचालक सेक्स उत्तेजित दावों की भी बिक्री करता था. इस बात का भी खुलासा हुआ की मदरसा पूर्ण रूप से अवैध है और लीज की जमीन पर चल रहा है. अब पुलिस मदरसा संचालक के मुबारक अली उर्फ नूरी बाबा की कुंडली खंगालने में जुटी हुई है, पुलिस मदरसे की कुंडली खंगालने में लगी हुई है कि कहां से फंडिंग होती थी और कौन-कौन लोग इस मदरसे में सहयोग करते थे.


 मदरसे के बच्चों से भी बात कर सकती है पुलिस


पुलिस अब मदरसे के बच्चों से भी बात कर सकती है और वहां पर तैनात टीचरों से भी संपर्क करने में जुटी हुई है. हालांकि एक मदरसा बहराइच जनपद में हाल ही में खोला गया है. इसका संचालन कौन कर रहा है इस मामले की पुलिस जांच कर रही है.


महाकुंभ के चलते काशी विश्वनाथ की आरती के समय में हुआ बदलाव, जानें क्या होगी नई टाइमिंग