Shravasti Crime News: श्रावस्ती में दो सगे भाइयों के विवाद में छोटा भाई बड़े भाई की मौत का कारण बन गया. विवाद धान को रखने को लेकर हुआ था. जिसके बाद दोनों भाइयों में कहासुनी होने लगी. बात फिर मारपीट तक पहुंची तो छोटे भाई ने बड़े भाई को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया और उसे गम्भीर हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गया. घायल अवस्था में शख्स को अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद के थाना सिरसिया के संतलिया गांव की है. जहां पर धान की फसल को घर के अंदर रखने को लेकर दो सगे भाई एक दूसरे की जान के दुश्मन बन गये. मिली जानकारी के अनुसार, कल्लू और राम उजागर नाम के दो सगे भाइयों में विवाद हुआ था. विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि छोटे भाई राम उजागर ने अपने बड़े भाई कल्लू को बुरी तरीके से पीटा. जिससे कल्लू को गंभीर चोट आई और नाजुक हालत में ही आरोपी उसे खड़ंजे पर फेंक कर भाग गया.
श्रावस्ती में भाई ने ली भाई की जान
इसके बाद आनन फानन में कल्लू को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल ले जाते समय ही रास्ते में उसकी मौत हो गई. जब घायल को अस्पताल पहुंचया गया तो डॉक्टर ने कल्लू को मृत घोषित कर दिया. वहीं कल्लू की पुत्री की तहरीर पर पुलिस ने राम उजागर और उसकी पत्नी और एक अन्य के खिलाफ 302 का मामला दर्ज करते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस कार्रवाई में जुटी
एसपी प्राची सिंह ने बताया कि धान की फसल को घर में रखने को लेकर दोनों भाइयों में विवाद हुआ और कल्लू को राम उजागर ने सड़क पर धकेल दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कार्रवाई में जुट गई है.
जमीनी विवाद की बात आई सामने
मृतक कल्लू के रिश्तेदारों का कहना है कि यह जमीनी विवाद था, जिसको लेकर बीती रात भी कल्लू और राम उजागर में विवाद हुआ था. बहरहाल पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है और हत्या की गुत्थी को सुलझाने में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-