Shravasti News: श्रावस्ती पहुंचे वन, पर्यावरण, जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री केपी मलिक ने स्मार्ट क्लास, आंगनबाड़ी केंद्र और डिजिटल लाइब्रेरी की सौगात दी. उन्होंने पटना खास गांव में स्मार्ट क्लास और आंगनबाड़ी केंद्र का लोकार्पण किया. आधुनिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए डिजिटल लाइब्रेरी की भी शुरुआत की. लोकार्पण कार्यक्रम के बाद मलिक ने गांव की चौपाल में शिरकत कर सरकार की चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी.


राज्यमंत्री केपी मलिक ने गौशाला का किया निरीक्षण


चौपाल में शिरकत करने के बाद मलिक सीधे गौशाला का निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने गौवंशों की अच्छी तरह देखभाल करने का निर्देश दिया. गौशाला से राज्यमंत्री का काफिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिनगा पहुंचा. भिनगा में उन्होंने सीएचसी का निरीक्षण कर आम जन तक स्वास्थ्य सुविधा का लाभ पहुंचाने को कहा. पत्रकारों से बात करते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि मैं आज श्रावस्ती आया हूं. सभी विभागों के अधिकारियों और सरकारी संस्थाओं के साथ मैंने समीक्षा बैठक कर विचार विमर्श किया.


Saharanpur News: नूपुर शर्मा के बयान के खिलाफ जुमे की नमाज के बाद बवाल, अब तक 45 लोग गिरफ्तार


अखिलेश पर तंज कसते हुए कहा जनता ने क्या किया


बैठक में अधिकारियों को व्यवस्था सुधारने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि थोड़ी बहुत कमियां पाई गई हैं. मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कमियों से अवगत कराऊंगा. उन्होंने अखिलेश यादव पर चुटकी लेते हुए कहा कि जनता ने उनके साथ क्या किया है ये मुझे बताने की जरूरत नहीं है. ये आप भी जानते हैं और प्रदेश की जनता को भी मालूम है. 


Gorakhpur News: जेपी नड्डा ने गोरखपुर में किया बीजेपी के नए कार्यालय का लोकार्पण, पीएम मोदी के लिए कही ये बड़ी बात