Shravasti News: 3 दिन पहले गायब हुई थी लड़की, राप्ती नदी में तैरता मिला नाबालिग का शव, इलाके में हड़कंप
Shravasti Police: एसपी प्राची सिंह का कहना है कि लड़की 3 दिन पहले गायब हुई थी, उसका शव नहर से बरामद हुआ है. परिजनों ने नाबालिग लड़की की पहचान कर ली है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.
![Shravasti News: 3 दिन पहले गायब हुई थी लड़की, राप्ती नदी में तैरता मिला नाबालिग का शव, इलाके में हड़कंप Shravasti Minor Girl Body Found Floating Rapti River Police investigating the Matter ANN Shravasti News: 3 दिन पहले गायब हुई थी लड़की, राप्ती नदी में तैरता मिला नाबालिग का शव, इलाके में हड़कंप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/30/685fd0abe64bc642628d1e8469b47afc1680170324733448_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shravasti News: श्रावस्ती (Shravasti) की राप्ती नदी इन दिनों लाशों की नदी बन चुकी है, अब तक यह नदी 3 लोगों की जान ले चुकी है. इसी कड़ी में गुरुवार को एक नाबालिग लड़की का शव राप्ती नहर में तैरता हुआ मिला जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में सूचना पाते ही भारी संख्या में पुलिस बल और एसपी प्राची सिंह मौके पर पहुंची. एसपी प्राची सिंह के आदेश पर शव को पुलिस ने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दरअसल, यह मामला श्रावस्ती के थाना मल्हीपुर के तिघरवा गांव का है, जहां पर 12 साल की लड़की 3 दिन पहले दोपहर के 12 बजे अचानक गायब हो गई. परिजनों ने काफी खोजबीन की मगर पता नहीं चला. पुलिस को तहरीर देने के लिए परिजन जब थाने जा रहे थे, तभी परिजनों को पता चला की राप्ती नदी में किसी लड़की का शव तैरता हुआ नजर आ रहा है, जब परिजन मौके पर पहुचे तो वह शव नाबालिग लड़की का ही था. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और एसपी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची
पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
सूचना मिलते ही आनन-फानन में सैकड़ों लोग नहर के किनारे पहुंच गए. वहीं सूचना पर एसपी और सीओ समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसी के साथ इलाके में हड़कंप मच गया है क्योंकि इससे पहले भी इस नदी में लोगों के शव तैरते हुए पाए गए थे.
मामले को लेकर एसपी प्राची सिंह का कहना है कि शव को कब्जे में ले लिया गया है. लड़की 3 दिन पहले गायब हुई थी, उसका शव नहर से बरामद हुआ है. परिजनों ने नाबालिग लड़की की पहचान कर ली है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. आगे पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें:-
UP Nikay Chunav: क्या बीजेपी के साथ निकाय चुनाव लड़ेंगे ओम प्रकाश राजभर? इस कदम ने बढ़ा दी अटकलें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)