Shravasti Crime News: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में 24 अप्रैल को हुए हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मामले में पुलिस ने नौकर को गिरफ्तार कर लिया है. बीते 24 अप्रैल को श्रावस्ती में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई थी, जहां दिनदहाड़े एक व्यापारी की पत्नी को मौत के घाट उतार दिया गया था जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा और हत्या का खुलासा करने में जुट गई जिसका नेतृत्व एसपी अरविंद कुमार मौर्य कर रहे थे.


व्यापारी की पत्नी की चाकू से मारकर हत्या


बता दें कि यूपी के श्रावस्ती जनपद के थाना कोतवाली भिनगा के सदर बाजार में व्यापारी अरुण कुमार आर्य की पत्नी ममता की दिनदहाड़े चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई थी जिसके बाद से क्षेत्र में सनसनी फैली थी. बताया जा रहा है कि इस हत्याकांड के पीछे व्यापारी के नौकर का हाथ था क्योंकि नौकर व्यापारी अरुण कुमार के यहां पैसा वसूली का काम करता था और पैसे की लालच उसने वारदात को अंजाम दिया था.


दीपू मिश्रा द्वारा 24 अप्रैल को दिनदहाड़े अरुण कुमार की पत्नी ममता को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया गया था और उसका शव घर के फर्श पर खून में लथपथ पाया गया. पुलिस ने जब हत्याकांड की छानबीन शुरू की तो सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ममता को मौत के घाट उतारते हुए पुलिस ने साक्ष्य जमा किये वहीं आनन-फानन में फरार चल रहे नौकर को पुलिस ने धर दबोचा और जेल भेज दिया.


एसपी अरविंद कुमार ने बताया कि आरोपी को नशे की लत थी और कई बार जेल भी जा चुका था. इसके पास से लूटे गए 1 लाख 54 हज़ार 460 भी बरामद हुये हैं.


वहीं खून से लथपथ कपड़े और चाकू को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. आरोपी मौके से फरार होकर नेपाल भागने वाला था. लेकिन इसके पहले पुलिस ने उसे धर दबोचा. एसपी अरविंद कुमार ने हत्या का खुलासा करने वाली टीम को 25 हज़ार का नगद इनाम भी दिया.


इसे भी पढ़ें:


Kanpur News: कानपुर के अस्पताल का बुरा हाल, MRI मशीन है पर टेक्नीशियन नहीं, सालभर से खराब है सीटी स्कैन मशीन


Loudspeakers News: उत्तर प्रदेश में अबतक हटाए गए 4258 लाउडस्पीकर, 28 हजार से ज्यादा की आवाज कम की गई