Shravasti News: श्रावस्ती में 7 मई को एक विधवा महिला के साथ रेप के बाद उसे धारदार हथियार से घायल कर उसकी दोनों आंखें फोड़ने का मामला प्रकाश में आया था. जिसको लेकर सोमवार को समाजवादी पार्टी का 7 सदस्य टीम का एक डेलिगेशन पीड़िता के गांव पहुंचा और पीड़िता के परिवार से मिलकर न्याय का भरोसा दिया. यह डेलिगेशन समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री एसपी यादव के नेतृत्व में पीड़िता के गांव पहुंचा था.
क्या है पूरा मामला?
आपको बता दें पिछली 7 मई को श्रावस्ती जनपद के थाना सोनवा के चिचड़ी गांव में एक विधवा महिला के साथ पहले रेप किया गया. फिर दरिंदगी की सारी हदें पार करते हुए महिला के ऊपर धारदार हथियार से हमला किया गया और उसकी दोनों आंखें फोड़ दी गई. महिला को खून में लथपथ बीच सड़क पर फेंक दिया गया जब इसकी सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने मामले को दर्ज करते हुए आनन-फानन में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया वही पीड़ित महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल उसके बाद मेडिकल कॉलेज तथा हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया. जहां पर उसका इलाज चल रहा है.
Mussoorie-Tihri Bypass Road: मसूरी टिहरी बाईपास रोड पर ट्रक खराब, ट्रैफिक बहाल होने में लगे 2-3 घंटे
सपा का एक डेलिगेशन पहुंचा पीड़िता के घर
इसी को लेकर समाजवादी पार्टी का 7 सदस्यों का एक डेलिगेशन पीड़ित के गांव चिचड़ी पहुंचा जहां पर पीड़िता के परिवार से मिला और न्याय का भरोसा दिया. वही सपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री एसपी यादव के साथ इस डेलिगेशन में सपा के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक मिश्रा विधायक इंद्राणी वर्मा विधायक राम सागर अकेला के साथ कई लोग मौजूद थे. एसपी यादव ने मौजूदा सरकार से पीड़िता को 50 लाख रुपए का मुआवजा और आरोपी पर एनएसए के तहत कार्रवाई करने की मांग की है.
वहीं समाजवादी पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री एसपी यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार में अपराध बढ़ा है जिसको पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झांसी में खुद हुए कहा है कि बीजेपी के कार्यकर्ता थानों में जाकर दलाली कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता थाने में ना जाए. वही पूर्व मंत्री ने आरोप लगाया कि पहले भी यह व्यक्त इस तरह की घटना को अंजाम दे चुका है लेकिन सत्ता का संरक्षण मिला था अगर पहले ही इस को सजा मिल जाती तो इस तरह की घटना को अंजाम नहीं देने पाता.
Taj Mahal Controversy: जगद्गुरु परमहंस आचार्य को ताजमहल में नहीं मिली एंट्री, कहा- 5 मई को फिर आएंगे