Shravasti News: श्रावस्ती (Shravasti) में कई दिनों से कभी महिला तो कभी पुरूष की अज्ञात लाशें मिल रही हैं. कभी झाड़ियों में तो कभी सरयू और राप्ती नहर में लाशों के मिलने का सिलसिला बंद नहीं हो रहा है जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. इसी सिलसिले में सरयू नहर के किनारे बांस के झुरमुट में एक 25 वर्षीय युवक की लाश मिट्टी से दबी हुई दिखाई दी जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया लेकिन शव की पहचान नहीं हो पा रही थी.


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, श्रावस्ती जनपद के इकौना थाना क्षेत्र में नहर के किनारे बांस के झुरमुट में एक अज्ञात युवक का शव मिला. लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पहचान कराने में जुट गई. पुलिस काफी देर तक शव की शिनाख्त करने में जुटी रही लेकिन पहचान नहीं हो सकी. इस पर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हाउस में सुरक्षित रखवा दिया. पुलिस की ओर से सोशल मीडिया पर शव की फोटो साझा करते हुए शिनाख्त कराने की कोशिश शुरू की गई. जिसके बाद विदुहनी निवासी शिव कुमार मिश्रा ने शव की पहचान अपने पुत्र राहुल मिश्रा के रूप में की. पहचान होने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पिता शिव कुमार की ओर से अपने पुत्र की हत्या होने की आशंका जताई गई है.


पुलिस मामले की जांच में जुटी
बताया जा रहा है कि मृतक राहुल के शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे. साथ ही गुप्तांगों पर भी चोट के निशान मिले हैं. पिता शिव कुमार ने बताया कि मृतक 27 सितम्बर को घर से कहीं चला गया था. देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटा तो उसकी तलाश करने लगे. काफी खोज बीन के बाद भी उसका पता नहीं चल पाया. इस पर पिता की ओर से श्रावस्ती थाने में गुमशुदगी का मामला भी दर्ज कराया गया था. वही पिता की तहरीर पर पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने में जुट गई है.


पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मौर्य का कहना है पिता ने तहरीर दी थी कि राहुल को तीन लोग ई रिक्शा से कटरा बाजार ले गए थे. वहां से वह लौटकर नहीं आया है. जिसके बाद कंजड़वा छोटी नहर के पास एक अज्ञात शव मिला और उसकी शिनाख्त राहुल के रूप में हुई है. मामले को जांच की जा रही है, जिसके लिए तीन पुलिस टीमें लगाई गई हैं.


यह भी पढ़ें:-


Uttarakhand News: बद्रीनाथ हाईवे पर अचानक दरकी पहाड़ी, बोल्डर की चपेट में आने से फटा बस का टायर, बाल-बाल बचे यात्री


UP Politics: सपा के दलित कार्ड से बसपा में मची खलबली, BSP के सामने अपने काडर वोट बैंक को सहेजने की चुनौती बढ़ी, मंथन शुरू