Shravasti News: श्रावस्ती (Shravasti) में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. जहां सरकारी अस्पताल में प्रसव कराने आई एक गर्भवती महिला के नवजात शिशु को डॉक्टर ने गायब कर दिया और सरकारी डॉक्टर ने महिला को खून की कमी बताकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां पर जिला अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि महिला के पेट में बच्चा ही नहीं है और इसका प्रसव हो चुका है. जब परिजनों को इस बात का पता चला तो सिरसिया के सरकारी अस्पताल में जमकर हंगामा काटा और पुलिस को सूचना दी.
पुलिस ने प्राइवेट नर्सिंग होम पर छापेमारी की और डॉक्टरों से सख्ती से पूछताछ की. जहां डॉक्टर ने बच्चे को झाड़ी में फेंकने की बात की. पुलिस ने बच्चे के शव को झाड़ियों से बरामद किया है लेकिन कार्रवाई कुछ नहीं की, जिसके बाद गुस्साए परिजन और आम जनता ने सिरसिया हाईवे पर बीती रात सड़क पर ही नवजात शिशु का शव रख कर धरना प्रदर्शन करने लगे जिसके बाद प्रशासन के पसीने छूट गए.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह मामला श्रावस्ती के थाना सिरसिया के गेहुवाभारी गांव का है, जहां पर प्रेम सागर की पत्नी को प्रसव पीड़ा हुई. तो प्रेम सागर अपनी पत्नी को एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिरसिया लेकर आया, जहां पर सरकारी डॉक्टर पहले उसे अस्पताल में भर्ती करते हैं और फिर उससे एक मोटी रकम लेकर उसे सिरसिया के ही सिटी हॉस्पिटल में यानी एक प्राइवेट नर्सिंग होम में एक इंजेक्शन लगाने भेज देते हैं, जहां पर महिला एक नवजात शिशु को जन्म देती है लेकिन प्राइवेट डॉक्टर उस बच्चे को गायब कर देते हैं.
महिला को फिर एक बार समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिरसिया भेज देते हैं जहां पर सरकारी डॉक्टर के द्वारा महिला की जांच करने के बाद उसे खून की कमी बताकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया जाता है, जहां पर जिला अस्पताल के डॉक्टर इस बात का खुलासा करते हैं कि उसका प्रसव हो चुका है और उसके पेट में कोई बच्चा नहीं है. इसके बाद प्रेम सागर पांडे और कई लोगों ने सीएचसी सिरसिया पहुंचकर जमकर हंगामा काटा और पुलिस को सूचना देते हैं, जिसके बाद पूरी घटना का खुलासा हुआ.
सीएचसी अधीक्षक डॉ प्रवीण कुमार का कहना है कि अभी मामला हमारे संज्ञान में आया है लेकिन इसकी लिखित अभी कोई शिकायत नहीं मिली है. फिर भी मामला संज्ञान में आते ही जो ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्स को हटाकर एक जांच कमेटी बैठा दी है और जांच के बाद जो रिपोर्ट आएगी उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें:-