Shravasti News: श्रावस्ती (Shravasti) में खेतों में किसानों को पराली जलाना अब महंगा पड़ सकता है क्योंकि उप कृषि निर्देशक ने सख्त आदेश जारी किए हैं. वही पराली जलाने वाले 3 किसानों पर कार्रवाई भी की गई है. कृषि विभाग सेटेलाइट के जरिए किसानों पर नजर रख रहा है. क्योंकि अगर किसान खेतों में पराली जलाता हुआ नजर आएगा तो उसके ऊपर कृषि विभाग की की तरफ से सख्त कार्रवाई की जायेगी.


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह मामला श्रावस्ती का है जहां धान की फसल कटने लगी है और किसान पराली जलाने लगे है. वहीं अब खेतों में पराली जलाने वाले किसानों की खैर नहीं. क्योंकि उप कृषि निदेशक कमल कटियार ने सख्त आदेश दिया है कि खेतों में पराली कतई ना जलाएं अगर किसान खेतो में पराली जलाता हुआ मिला तो उसके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी. क्योंकि कृषि विभाग सेटेलाइट के माध्यम से किसानों के ऊपर नजर रख रहा है.


वहीं अब तक श्रावस्ती में पराली जलाने वाले 3 किसानों पर कृषि विभाग की गाज गिरी है और उनके ऊपर पराली जलाने के आरोप में कार्रवाई की गई है लेकिन बड़ा सवाल यह है कि अभी किसानों के ऊपर से सूखे की मार और बाढ़ की तबाही गुजरी है. अब किसानों को प्रशासन की इस कार्यवाही से भी गुजरना पड़ेगा.


पराली जलाने पर होगी कार्रवाई
उपकृषि निर्देशक कमल कटियार ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव में फसल काटने के बाद देखा गया है कि किसान कंपेयर मशीन से धान कटवाते हैं, तो उसके बाद जो अवशेष रह जाते हैं, उसमें आग जला देते हैं, जिससे पर्यावरण प्रदूषित होता है. इसको रोकने के लिए हम लगातार जागरुकता अभियान चला रहे हैं. मशीन मालिकों से मुलाकात कर अधिकारी लगातार उन्हें भी जागरुक कर रहे हैं.


यदि कोई किसान पराली जलाता है तो प्रति दो एकड़ की दर से उसको ढाई हजार रुपए जुर्माना लगता है अगर वो पांच एकड़ तक क्षेत्र में पराली जलाता है तो पांच हजार रुपए का अर्थदंड का प्रावधान है. यदि पांच एकड़ से ज्यादा क्षेत्र में पराली जलाई जाती है तो पंद्रह हजार रुपए प्रति एकड़ अर्थदंड का प्रावधान है. 


यह भी पढ़ें:-


UP By-Elections: कौन-कौन हैं मुलायम सिंह यादव की सियासी विरासत के दावेदार? मैनपुरी सीट पर इन नामों की है चर्चा