Shravasti News: श्रावस्ती (Shravasti) में दिनदहाड़े हथियार से लैस बदमाशों ने एक फाइनेंसर के साथ लाखों रुपए की लूट को अंजाम दिया. जब फाइनेंसर ने बदमाशों से मोर्चा लेना चाहा तो बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. व्यापारी की आवाज सुनकर आसपास के गांव के ग्रामीण भी वहां पर आ गये जिससे बदमाशो ने बाइक पर बैठकर भागना चाहा. लेकिन बदमाश बाइक छोड़कर गन्ने के खेत में घुस गए जिसके बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह घटना श्रावस्ती दसियापुर गांव के पास की है जहां पर फाइनेंसर सुरेंद्र तिवारी जो जो भारत फाइनेंस कंपनी में काम करता है. सुरेंद्र फाइनेंस के कलेक्शन का रुपयों से भरा बैग लेकर आ रहा था तभी दसियापुर के पास घात लगाए कुछ अज्ञात बदमाश पूरी तरीके से हथियार से लैस थे तभी फाइनेंसर से रुपये से भरा बैग छीनना चाहा तब फाइनेन्सर ने इसका विरोध किया. इसके बाद बदमाशों ने फाइनेंसर के उपर धारदार हथियार से हमला कर दिया. जब ग्रामीणों ने शोरगुल सुना तो बदमाशों को घेरना चाहा. बदमाश बाइक से भागने की कोशिश करने लगे लेकिन ग्रामीणों के आगे कुछ ना चली और बाइक छोड़कर हजारों बीघे लगे गन्ने के खेत में घुस गए.
तभी मौके पर थाना इकौना,थाना नवीन मॉडल श्रावस्ती और जनपद बलरामपुर की भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच गई. तीन थानों की पुलिस ने जब सर्च ऑपरेशन शुरू किया लेकिन बदमाशों का कोई पता नहीं चल रहा है यहां तक कि पुलिस को ड्रोन कैमरे की सहायता भी ली. लेकिन ड्रोन कैमरे से भी बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा, लगातार 12 घण्टो से सर्च ऑपरेशन चल रहा है.
पुलिस ने दिया ये आश्वासन
अपर पुलिस अधीक्षक केसी गोस्वामी ने कहा कि सुरेंद्र कुमार फैजाबाद के रहने वाले हैं और यहां पर बलरामपुर में स्थित भारत फाइनेंस कंपनी में प्राइवेट कर्मचारी हैं, उनके बैग में 35 से 40 हज़ार रुपये थे. बदमाशों ने इनसे बैग छीन लिया और विरोध करने पर इन्हीं के हेलमेट से इनको घायल कर दिया और इनका बैग लेकर भाग गए. गन्ने के खेत में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है और ड्रोन के जरिए से भी बदमाशों की तलाश की जा रही है. जल्द ही इस मामले का पर्दाफाश किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:-
Fatehpur News: फतेहपुर में मासूम से दरिंदगी! टॉफी दिलाने के बहाने घर ले जाकर किया रेप, आरोपी फरार