Monkeypox Alert: श्रावस्ती में मंकीपॉक्स को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, मरीजों के इलाज के लिए आइसोलेशन वार्ड तैयार
Shravasti News: श्रावस्ती में मंकीपॉक्स को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों को अलर्ट जारी कर दिया है.अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड तैयार रखने को कहा गया है.
Shravasti News: देश में मंकीपॉक्स के मामले लगातार बढ़ रहे है. मंकीपॉक्स के बढ़ते मामलों को देखते हुए यूपी के श्रावस्ती मे बेहतर कदम उठाए जा रहे हैं. यूपी के श्रावस्ती में स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों को अलर्ट जारी कर दिया है. अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड तैयार रखने को कहा गया है. इसी क्रम में तमाम जिलों में आइसोलेशन वार्ड तैयार करने की कवायद भी शुरू हो गई है.
डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे मंकीपॉक्स के मरीज
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से इसे लेकर सभी सर्जन को एडवाइजरी भी जारी की गई है. श्रावस्ती के जिला अस्पातल में मंकीपॉक्स का इलाज करने के लिए आइसोलेशन वार्ड तैयार कर दिया गया है. यहां पर करीब 10 बेड रखे गए हैं, मंकीपॉक्स के मरीज 24 घंटे डॉक्टरों की निगरानी में ही रहेंगे. सीएमओ ने लोगों से लक्षणों को नजर अंदाज न करने की अपील की है.
सीएमओ ने दिए ये आदेश
इसी को लेकर सीएमओ ने एक बैठक करते हुए सभी सीएससी प्रभारियों को और निजी अस्पताल के प्रभारियों को आदेश जारी करते हुए कहा है कि अगर कोई मंकीपॉक्स का मरीज़ दिखाई देता है तो उसकी सूचना तत्काल स्वास्थ्य विभाग को दें जिससे उसका समय रहते इलाज किया जा सके. बता दें कि देश में मंकीपॉक्स के लगातार नए मामले देखने को मिल रहे हैं.
बढ़ते मामलों के चलते अलग-अलग राज्यों और जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. इसी के साथ लोगों से अपील की गई है कि अगर मंकीपॉक्स के लक्षण दिखाई देते हैं तो उसे कतई नजरअंदाज न करें, तुरंत डॉक्टरों से संपर्क करें.
ये भी पढ़ें:-
UP Weather Forecast Today: यूपी के 54 जिलों में बारिश की चेतावनी, इतने दिनों तक हो सकती है बरसात