Shravasti News: बिजली का बिल नहीं जमा करने पर 250 घरों की बत्ती गुल, स्कूल में गर्मी से तड़प रहे बच्चे
UP News: यूपी के श्रावस्ती में बिजली का बिल न जमा करने के बाद 250 घरों की बिजली काट दी गई. जिसके बाद स्कूल में बच्चे गर्मी से तड़प रहे हैं.
Shravasti News: श्रावस्ती में बिजली का बिल जमा न करने पर 250 घरों की बिजली काट दी गई है, जिससे गांव में हाहाकार मच गया. यहां तक की जिन के बिजली के बिल जमा थे उनके घर में भी मंगलवार को बिजली नहीं आई है. इसी के चलते सरकारी स्कूल में बिजली न होने से उमस भरी गर्मी से बच्चे तड़प रहे हैं. दूसरी तरफ ग्रामीणों के मोबाइल डिस्चार्ज हो चुके हैं जिसके चलते किसी के बीमार पड़ने पर उन्हें एंबुलेंस की सहायता भी नहीं मिल पा रही है.
क्या है पूरा मामला?
यह मामला श्रावस्ती के थाना इकौना के दहावर कला गांव का है, जहां बिजली विभाग ने गांव में पहुंचकर सप्लाई देने वाले मुख्य ट्रांसफार्मर से पूरे गांव की बिजली काट दी. जिसके बाद गांव में हाहाकार मच गया, यहां तक कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को भी इस उमस भरी गर्मी का शिकार होना पड़ा. दूसरी तरफ जो बिजली उपभोक्ता बिल जमा किए हुए थे उन्हें भी बिजली नहीं मिल पा रही है.
बिल जमा न करने की वजह से काटी गई बिजली
दूसरी तरफ ग्रामीणों का कहना है कि अगर हमारे घर में कोई बीमार पड़ रहा है तो मोबाइल पूरी तरीके से डिस्चार्ज हो गये हैं. जिसके चलते हमें एंबुलेंस की सहायता कैसे मिलेगी. वहीं एक्सईएन बिजली विभाग एके सिंह का कहना है कि बिजली का बिल जमा न करने के कारण पूरे गांव की बिजली काट दी गई थी, कुछ लोगों ने पैसा जमा किया है जिनके घरों में बिजली बहाल की गई है. वैसे अभी भी पूरा गांव अंधेरे में है, सिर्फ 2 से 4 घरों में ही बिजली की रोशनी नजर आ रही है.
ये भी पढ़ें:-