Shravasti News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे राप्ती नहर परियोजना का उद्घाटन, जानिए यूपी के कितने जिलों को होगा फायदा
Shravasti News : मंत्री ने कहा कि हमारे लिए यह खुशी की बात है कि श्रावस्ती, बहराइच, गोण्डा, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, गोरखपुर और महराजगंज जिले के किसानों को यह तोहफा देने वाले हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में राप्ती नहर परियोजना का उद्घाटन कर सकते हैं. यह जानकारी उत्तर प्रदेश के सिंचाई और बाढ़ जल संसाधन मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह ने दी. उन्होंने श्रावस्ती में मीडिया से बात करते हुए यह जानकारी दी.
11 दिसंबर को होगा उद्घाटन
सिंचाई और बाढ़ जल संसाधन मंत्री का कहना था कि यह हमारी सबसे बड़ी परियोजना है. यह परियोजना नौ जिलों को जोड़ती है. उन्होंने बताया कि श्रावस्ती जिले से निकलकर गोरखपुर बस्ती को जाने वाली यह नहर परियोजना किसानों के लिए काफी मुफीद साबित होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 दिसंबर को इसका उद्घाटन कर सकते हैं.
श्रावस्ती पहुंच कर डॉक्टर महेंद्र सिंह ने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर 11 दिसंबर को प्रस्तावित उद्घाटन कार्यक्रम से संबंधित और राप्ती नदी नहर परियोजन की तैयारियों को लेकर चर्चा की. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि हमारे लिए खुशी की बात है कि हम उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती, बहराइच, गोण्डा, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, गोरखपुर और महराजगंज समेत 9 जिलों के किसानों को यह बड़ा तोहफा देने वाले हैं.
मंत्री का दावा, बीजेपी से अधिक किसानों का भला किसी ने नहीं किया
उन्होंने कहा कि आज तक किसी भी सरकार ने किसानों के बारे में नहीं सोचा जितना बीजेपी सरकार सोचती है. पत्रकारों ने जब केशव प्रसाद मौर्य की ओर से मथुरा को लेकर दिए गए बयान पर राय जाननी चाही तो उन्होंने कहा कि वो सिर्फ नहर परियोजना पर बात करेंगे.
UP Election 2022: योगी आदित्यनाथ के मंत्री का अखिलेश यादव पर तंज, जानिए क्या-क्या कहा
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि आगामी 11 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम है. उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम श्रावस्ती और बलरामपुर बॉर्डर के पास गांव हरिहरपुर के रेणुका मंदिर के पास आयोजित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में करीब 2 लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को भव्य बनाने की तैयारियां की जा रही हैं. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी किया जाएगा.