Shravasti: चार महीने से नहीं मिला वेतन, अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए सफाईकर्मी, शहर का गंदगी से बुरा हाल
UP News: यूपी के श्रावस्ती में बरसात ने दस्तक दे दी है, जिसके बाद नालियों का पानी सड़कों पर आ गया है. वहीं नगर पालिका परिषद के संविदा सफाई कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं.
Shravasti News: श्रावस्ती में बुधवार से बरसात ने दस्तक दे दी है जिसके कारण शहर में नालियों का गंदी पानी सड़कों पर दिखाई देना शुरु हो गया है. वहीं अब नगर पालिका परिषद के संविदा सफाई कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं, जिससे नगर पालिका में और भी गंदगी का अंबार लग गया है. सफाई कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने का मुख्य कारण 4 महीने से वेतन न मिलने का है. वेतन न मिलने से सभी सफाई कर्मी नाराज हो गए और एक साथ अनिश्चितकालीन धरने पर चले गये है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, श्रावस्ती के भिनगा नगर पालिका परिषद में तैनात संविदा सफाईकर्मी को वेतन न मिलने के कारण अनिश्चितकालीन धरने पर चले गए. जिससे जिला मुख्यालय की नगर पालिका में और भी गंदगी का अंबार लग गया बता दें कि बरसात ने बुधवार से दस्तक दी है, जिसके कारण नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बहना शुरू हो गया है. वहीं सफाई न होने से सड़कों पर गंदगी दिखाई देना शुरू हो गई है.
वेतन न मिलने से नाराज हैं सफाईकर्मी
4 महीने से वेतन न मिलने के कारण सभी सफाई कर्मी हड़ताल पर हैं और अनिश्चितकालीन धरने पर चले गए हैं, जिससे बरसात में नगर पालिका परिषद क्षेत्र में गंदगी ही गंदगी दिखाई दे रही है. वेतन न मिलने से नाराज़ सफाईकर्मियों ने सड़कों पर उतरकर ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन किया. उधर वेतन न मिलने से सफाईकर्मियों का परिवार भुखमरी की कगार पर आ गया है. नगरपालिका पंचायत के चेयरमैन अजय आर्य ने कहा कि टेंडर डाल दिया गया है, जल्दी इनका वेतन दे दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:-
UP की कानून-व्यवस्था पर BSP प्रमुख मायावती ने खड़े किए सवाल, कहा- राज्य में फैशन बन चुका है NSA