Shravasti News: अब अवैध अस्पताल चलाने वालों की खैर नहीं! श्रावस्ती में दो नर्सिंग होम को किया गया सीज
Shravasti Police: एसडीएम सौरभ शुक्ला ने बताया कि हमने चार नर्सिंग होम को देखा था और बाकी सभी के पास लाइसेंस थे, लेकिन इनके पास लाइसेंस नहीं थे, जिसके बाद नर्सिंग होम को सील कर दिया गया है.
Shravasti News: श्रावस्ती (Shravasti) में नवजात बच्चे को सरकारी और प्राइवेट डॉक्टर ने मिलकर पहले गायब किया और फिर उसे नाले में फेंक दिया जिससे उसकी मौत हो गई थी. इसके बाद मामले ने तूल पकड़ा और अवैध चल रहे नर्सिंग होम पर ताबड़तोड़ छापेमारी की गई, जिसमें दो नर्सिंग होम को सीज किया गया. इसके बाद अवैध चल रहे नर्सिंग होम में हड़कंप मच गया है.
श्रावस्ती में स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाकर छापेमारी की जिसमें नवजात शिशु को गायब करने वाले सिटी हॉस्पिटल को सीज किया गया, तो वहीं जमुनहा के सना हॉस्पिटल, हिंदुस्तान हॉस्पिटल, शिफा हॉस्पिटल पर एसडीएम और एडिशनल सीएमओ ने छापेमारी की.
नर्सिंग होम को किया गया सीज
इसी के साथ शमा बानो नर्सिंग होम को अवैध पाए जाने के चलते सीज किया गया. यहां पर महिलाओं की डिलीवरी कराई जाती थी, लेकिन इनके पास ना ही कोई डिग्री थी. इस फर्ज़ी नर्सिंग होम के कोई कागजात भी नही थे और न ही डॉक्टर के पास कोई डिग्री थी. बहराल एसडीएम की निगरानी में एडिशनल सीएमओ के द्वारा हॉस्पिटल को सीज कर दिया गया है, जिसके बाद अवैध चल रहे नर्सिंग होम में हड़कंप मचा हुआ है.
एसडीएम सौरभ शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि हमने चार नर्सिंग होम को देखा था और बाकी सभी के पास लाइसेंस थे, लेकिन इनके पास लाइसेंस नहीं थे, जिसके बाद नर्सिंग होम को सील कर दिया गया है, इनको समय दिया जाएगा, अगर कागजात प्रस्तुत कर देंगे तो खुल जाएगा.
वहीं एडिशनल सीएमओ का कहना है कि डीएम महोदय के निर्देशानुसार पिछले दो तीन दिनों से स्वास्थ्य विभाग द्वारा एसडीएम साहब के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई की जा रही है, जिसमें आज हिन्दुस्तान, सना और सिफा हॉस्पिटल को देखा गया, यहां पर डॉक्टर शमा बानों के नाम से अस्पताल है उसको आज सीज कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें:-