Shravasti News: श्रावस्ती में झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस
UP Latest News: श्रावस्ती में झोलाछाप डॉक्टर से इलाज कराने पर एक युवक की मौत हो गई. मामले की सूचना पर पुलिस जांच में जुट गई है.
![Shravasti News: श्रावस्ती में झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस Shravasti News UP news Youth dies due to treatment of fake doctor in Shravasti, police investigation ANN Shravasti News: श्रावस्ती में झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/25/290aaf65e23ca0602af4ecde6b075982_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shravasti Latest News: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद में झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार हो गई है, यहां पान की गुमटी की तरह जगह-जगह झोलाछाप डॉक्टर अपनी दुकान सजाए बैठे हैं बिना डिग्री और कम पढ़े लिखे ये डॉक्टर लोगों के लिए यमराज से कम नहीं हैं क्योंकि यह दूसरे डॉक्टरों के यहां कुछ दिन सीखने के बाद आकर खुद ही डॉक्टर बनकर दूसरे लोगों का इलाज करने लगते हैं जिससे कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है.
ऐसा ही एक मामला श्रावस्ती जनपद के थाना मल्हीपुर के बीरबल कुट्टी से सामने आया है जहां पर ओरीपुरवा गांव का रहने वाला 27 साल का अमरजीत अपना इलाज कराने के लिए बीरबल कुट्टी स्थित पवन मेडिकल स्टोर गया जहां पर राजभजन नाम के व्यक्ति ने अपने आपको डॉक्टर बताकर उसका इलाज शुरू कर दिया.
मेडिकल स्टोर का लाइसेंस भी नहीं आरोपी के पास
राजभजन ने पेट में दर्द होने पर उसे कोई इंजेक्शन दिया जिससे कुछ देर बाद कुछ युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है अमरजीत की मौत के बाद घर में मातम पसरा हुआ है. वहीं क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. बहरहाल मुख्य चिकित्सा अधिकारी एपी भार्गव ने मामले को संज्ञान लेते हुए सीएससी मल्हीपुर के अधीक्षक डॉ रविंदर सोनकर को मौके पर भेजा जहां पर डॉक्टर रविंद्र ने जांच के दौरान बिना डिग्री के डॉक्टरी करते हुए पाया. उस व्यक्ति के पास मेडिकल स्टोर का लाइसेंस भी नहीं मिला.
वहीं फ़र्ज़ी डॉक्टर ने खुद बताया कि इंजेक्शन लगाने के बाद उस युवक की मौत हुई है. अब बड़ा सवाल यह है कि क्या इसी तरह झोलाछाप डॉक्टर दूसरों की ज़िंदगी के साथ खेलते रहेंगे और प्रशासन मौन रहेगा.अब देखना है यह है कि श्रावस्ती का स्वास्थ्य महकमा झोलाछाप डॉक्टर पर क्या कार्रवाई करता है.
इस पूरे मामले पर सीएमओ डॉ. एपी भार्गव का कहना है कि यह मामला अभी हमारे संज्ञान में नहीं था, लेकिन अगर इस तरह की कोई घटना हुई है तो मैं संपूर्ण जांच कराऊंगा और जो भी दोषी होगा उसके ऊपर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें:
UP Assembly: अखिलेश यादव ने विधानसभा में आजम खान को लेकर BJP पर लगाया बड़ा आरोप, जानिए क्या कहा?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)