Shravasti News: श्रावस्ती (Shravasti) सीएचसी में प्रसव के बाद महिला की मौत हो जाने से जमकर हंगामा हुआ. परिजनों ने महिला चिकित्सक पर लापरवाही करने और रुपये लेने का भी आरोप लगाया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने का परिजनों को कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. दरअसल, यह घटना श्रावस्ती के थाना इकौना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है. जहां शुक्रवार को प्रसव के बाद एक महिला की मौत हो गई.
क्या है पूरा मामला?
परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा किया. इकौना के गांव सौंरूपुर चंचाई पुरवा के रहने वाले मोनू मिश्रा अपनी पत्नी बिट्टू देवी को प्रसव पीड़ा होने पर सीएचसी इकौना में भर्ती कराने के लिए लाए. ड्यूटी पर तैनात सरकारी अस्पताल की महिला डॉक्टर ने महिला के पति मोनू मिश्रा को 16 हजार का खर्चा बताया. महिला डॉक्टर ने छह हजार रुपये एडवांस में जमा करा लिए और बाकी के दस हजार रुपये बाद में जमा करने के लिए कहा. दूसरे दिन महिला डॉक्टर ने बिट्टू देवी का ऑपरेशन किया जिससे जुड़वां बच्चों का जन्म हुआ.
यह भी पढ़ें:- Budaun Crime News: बदायूं किशोरी हत्याकांड में आरोपी जितेंद्र यादव गिरफ्तार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा
परिजनों ने जमकर किया हंगामा
मृतका के पिता मेवालाल तिवारी का आरोप है कि बिट्टू देवी की अस्पताल में मौत हो गई थी. लेकिन, मौत के बाद महिला को डॉक्टर ने एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिनगा रेफर कर दिया. जहां महिला को देखते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और सीएचसी के स्वास्थय कर्मी के द्वारा रेफर कागज न होने का भी हवाला दिया. मृतका के परिवारीजन बिट्टू देवी का शव वाहन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इकौना लेकर पहुंचे और शव अस्पताल के बरामदे में रखकर जमकर हंगामा किया.
सूचना पाकर प्रशासन ने पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर घटना के संबंध में पूछताछ की और परिवारजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. पीड़ित परिवार ने महिला डॉक्टर पर लापरवाही और धन वसूली का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की. मृतका के पिता मेवालाल तिवारी की ओर से प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को महिला डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए तहरीर दी. वहीं सीएमओ का कहना है कि महिला का ऑपरेशन किया गया है सूचना मेरे पास आई है. परिजनों का आरोप जो डॉक्टरों के विषय मे है उसके लिये हमने एक टीम बनाई है जो इसकी जांच करेगी, दोषी पाये जाने पर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें:- लोकसभा चुनाव में यूपी से भी मैदान में उतरेंगे नीतीश कुमार! बीजेपी के पूर्व मंत्री बोले- गलती से भी आ गए तो जनता...