Shravasti News: सालों से नहीं हुई है टंकी की सफाई, गंदा पानी पीने को मजबूर हैं यहां के लोग
UP News: श्रावस्ती में ज्यादातर लोग पानी की टोटी में कपड़ा बांधकर समय आने पर पानी लेते हैं तो कुछ लोगों ने सरकारी वाटर सप्लाई से पानी लेना छोड़ दिया है और हैण्ड पाइप से पानी लेना शुरू कर दिया है.
![Shravasti News: सालों से नहीं हुई है टंकी की सफाई, गंदा पानी पीने को मजबूर हैं यहां के लोग Shravasti People Drink Dirty And Wormy water Letter written a officer ANN Shravasti News: सालों से नहीं हुई है टंकी की सफाई, गंदा पानी पीने को मजबूर हैं यहां के लोग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/11/9c8002a3bba50be329b6400e07e6230c1676132473274448_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shravasti News: श्रावस्ती (Shravasti) में जिला मुख्यालय स्थित नगरपालिका भिनगा के लोग गंदा और कीड़ेदार पानी पीने पर मजबूर हैं क्योंकि यहां पर जब से टंकियां बनाई गई हैं तब से ना तो इनकी सफाई हुई है और ना ही इनकी रिपेयरिंग की गई है, जिससे अब पाइपलाइन से गंदा पानी आने लगा है. यही वजह है कि लोग गंदा पानी और कीड़ेदार पानी पीने पर मजबूर हैं. नगर पालिका के लोगों का कहना है कि लोग गंदा पानी पीने से बीमार हो रहे हैं, पानी में बालू कीड़े और काई आती हैय इसी को लेकर दो दिन पहले ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. इसके बाद लोगों ने कीड़ेदार पानी दिखाया और बताया कि 3 दिन पहले ही अधिशासी अधिकारी को इस संबंध में पत्र भेजा गया है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह मामला श्रावस्ती के जिला मुख्यालय भिनगा नगर पालिका का है, जहां पर एक लाख की आबादी गंदा और कीड़ेदार पानी पीने पर मजबूर है. यहां पर बनी पानी टंकियों की सफाई को सालों बीत गए हैं जिससे अब पाइपलाइन में गंदा पानी आने लगा है. ज्यादातर लोग पानी की टोटी में कपड़ा बांधकर समय आने पर पानी लेते हैं तो कुछ लोगों ने सरकारी वाटर सप्लाई से पानी लेना छोड़ दिया है और हैण्ड पाइप से पानी लेना शुरू कर दिया है.
इस संबंध में अधिशासी अधिकारी डॉ अनीता शुक्ला से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जल्द ही इसकी जांच की जाएगी जबकि नगर वासियों ने इस समस्या को लेकर 3 दिन पहले ही अधिशासी अधिकारी को इस संबंध में पत्र लिखा था, लेकिन अधिशासी अधिकारी कुछ बताने को लिए तैयार नहीं थी, जब उनको शिकायती लेटर दिखाया गया तो उन्होंने कहा कि जल्दी मरम्मत और समस्या दूर कराई जाएगी. अब देखना यह है कि नगर वासी कब तक गंदा और कीड़ेदार पानी पीते हैं.
यह भी पढ़ें:-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)