UP News: श्रावस्ती (Shravasti) में शनिवार को जुमे अलविदा की नमाज (Alvida Namaz) को लेकर प्रशासन पूरी तरीके से हाई अलर्ट पर हैं. खासतौर से त्यौहारों के लिए अतिसंवेदनशील क्षेत्रों पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस नजर आ रही है. वहीं पुलिस के आला अधिकारी रूट मार्च करके लोगों को सुरक्षा का एहसास भी दिला रहे हैं. इसी के साथ-साथ पुलिस धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर (Loudspeaker) को उतरवा रहे हैं. इसके अलावा जिन लाउडस्पीकर की परमिशन है, उनकी आवाजों को धीमा करवा रहे हैं.


कहां अदा होगी नमाज?
श्रावस्ती में शनिवार को जुमा अलविदा की नमाज को लेकर प्रशासन पूरी तरीके से अलर्ट मोड़ पर है. जगह-जगह भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं. वहीं अतिसंवेदनशील क्षेत्रों पर पुलिस के आला अधिकारी रूट मार्च करके लोगों को सुरक्षा का एहसास भी दिला रहे हैं. इस बार जुमा अलविदा की नमाज सड़कों पर नहीं होगी बल्कि मस्जिदों में अदा की जाएगी. इसके लिए प्रशासन पूरी तरीके से अलर्ट है. इसके लिए अधिकारियों ने मस्जिदों के इमाम से बात करके उन्हें विस्तार पूर्वक बता दिया है.


Gorakhpur News: सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया MRI सेंटर का उद्घाटन, स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए कही ये बात


क्या बोली पुलिस?
वहीं क्षेत्राधिकारी महेंद्र प्रताप शर्मा बताते हैं कि जुमे अलविदा को देखते हुये सुरक्षा व्यवस्था में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं इसबार सड़कों पर नमाज नहीं अदा की जाएगी. इसकी भी पूरी तरीके से निगरानी की जा रही है. क्षेत्र में 150 से अधिक लाउडस्पीकर को धार्मिक स्थलों से उतरवा गया है. बता दें कि राज्य में पिछले कई दिनों से त्योहारों के दौरान पुलिस अलर्ट रही है. खास तौर पर शोभा यात्रा और लाउडस्पीकर विवाद के बीच सरकार और प्रशासन ने सख्ती दिखाई है. 


ये भी पढ़ें-


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली सहित देश के तमाम राज्यों में आज 1 लीटर Petrol- Diesel के दाम बढ़े या घटे? चेक करें ताजा रेट लिस्ट