Shravasti News Today: श्रावस्ती में नए साल पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली नोट छापने का भांडा फोड़ किया है. यह सारने नोट एक मदरसे में छापे जा रहे थे. इसका सरगना मदरसे की आड़ मशीन से नकली नोट छापने का काम कर रहा था. आरोप 100 और 500 के नोटों धड़ल्ले से दुकानों पर चलाते थे.
पूरा मामला श्रावस्ती जनपद के भारत नेपाल सीमा से जुड़े और थाना मल्हीपुर के लक्ष्मनपुर गांव का है, जहां पर एक मदरसे की आड़ में नोट छापने का गोरख धंधा चल रहा था. पुलिस ने नए साल के अवसर पर बड़ा खुलासा किया है. बताया जा रहा है कि नकली नोट छापने का सरगना मुबारक अली उर्फ नूरी बाबा मदरसे का प्रबंधक है और यूट्यूब देखकर नकली नोट छापने का काम करता था.
पांच आरोपी गिरफ्तार
पुलिस और SOG की टीम ने मिलकर इस मामले का खुलासा किया. पुलिस ने नकली नोट छापने के सरगना नूरी बाबा उर्फ मुबारक अली के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास पुलिस ने प्रिंटर, नकली नोट छापने वाली इंक, कागज और बड़ी संख्या में नकली नोट बरामद किया है. पुलिस ने सभी को आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
सीमा पर सक्रिय था गैंग
बताते चलें, श्रावस्ती में भारत नेपाल से 62 किलोमीटर की खुली सीमा साझा करता है. यहां पर भारत और नेपाल से चोरी छिपे तस्करी के मामले अक्सर प्रकाश में आते रहते है. हालांकि SSB और पुलिस लगातार सीमा पर पेट्रोलिंग भी करती है, लेकिन इसके बावजूद यहां पर नकली नोटों के कारोबार कई मामले आ चुके हैं. जनपद में एक हफ्ते से लगातार ये गैंग सक्रिय था और नकली नोटों के खेप बाजारों में दिखाई दे रही थी.
पुलिस ने एक ऑपरेशन के तहत की गैंग को पकड़ने की सफल कोशिश की. पुलिस ने थाना हरद्दत नगर गिरन्ट के भेसरी नहर पुल के पास से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से नकली नोट और तमंचा, कारतूस बरामद हुआ है. तीनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि थाना मल्हीपुर के लक्ष्मनपुर स्थित मदरसे में नकली नोटों का छपाई का काम होता है.
50 हजार के नकली नोट बरामद
पुलिस ने इस इनपुट पर मदरसे में छापेमारी की तो वहां से दो लोगों को गिरफ्तार किया. उनके पास से प्रिंटर, नकली नोट छापने वाली इंक और कागज के साथ 50 हजार नकली नोट बरामद किया है. नकली नोट छापने वाली गैंग का सरगना नूरी बाबा उर्फ मुबारक अली पहले से भी आपराधिक छवि का व्यक्ति बताया जा रहा है.
नूरी बाबा उर्फ मुबारक अली इससे पहले नकली खाद के कारोबार और सरकारी संपत्तियों को बेचने के मामले में जेल जा चुका है. 35 वर्षीय मुबारक अली उर्फ नूरी बाबा अब तक 3 शादियां भी कर चुका हैं और मदरसे की आड़ में यह महिला शिक्षकों को अपने प्रेम जाल में फंसा कर उनसे शादी कर लेता था.
ये भी पढ़ें: 'हिंदू राष्ट्र' पर धीरेंद्र शास्त्री ने दिया दुबई का उदाहरण, कहा- 'मुसलमान और अन्य मजहब के...'