UP News: होली और शब-ए-बारात को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त, अश्लील गानों पर रोक, ड्रोन से होगी निगरानी
Shravasti Police: श्रावस्ती में होली के त्योहार को लेकर पुलिस और प्रशासन पूरी तरीके से अलर्ट मोड पर है. 7 मार्च को मुस्लिम समुदाय का शबे बारात का त्यौहार भी है और उसी दिन होलिका दहन भी होनी है.
![UP News: होली और शब-ए-बारात को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त, अश्लील गानों पर रोक, ड्रोन से होगी निगरानी Shravasti Police on Alert mode Regarding Holi 2023 and Shab-e-Barat ANN UP News: होली और शब-ए-बारात को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त, अश्लील गानों पर रोक, ड्रोन से होगी निगरानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/05/d61c92e41060148ab24b3c3df1d3bb221678020112063448_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shravasti News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के श्रावस्ती (Shravasti) में होली और शब-ए-बारात के त्योहार को देखते हुए पुलिस पूरी तरीके से अलर्ट मोड पर है. वहीं पुलिस ने उपद्रवियों से निपटने के लिए पूरी व्यवस्था बना रखी है. डीजे पर बजने वाले अश्लील गानों पर इस बार पूरे तरीके से रोक रहेगी, जिसको देखते हुए एसपी ने डीजे मालिकों के साथ एक बैठक भी की है. वहीं धार्मिक स्थलों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मस्जिदों को पूरी तरीके से कवर किया जाएगा.
श्रावस्ती में होली के त्योहार को लेकर पुलिस और प्रशासन पूरी तरीके से अलर्ट मोड पर है. 7 मार्च को मुस्लिम समुदाय का शबे बारात का त्यौहार भी है और उसी दिन होलिका दहन भी होनी है जिसको देखते हुए जिले को हाई अलर्ट पर रखा गया है. वहीं निकलने वाली शोभायात्रा और जुलूसों में किसी प्रकार के अश्लील गाने डीजे पर नहीं बजाए जाएंगे जिसको लेकर एसपी प्राची सिंह ने डीजे मालिकों के साथ बैठक करके उनको कड़ी हिदायत दी है. ऐसा करने वालों के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं जिले को 3 सुपर जोन, 8 जोन और 39 सेक्टरों में विभाजित किया गया है.
संवेदनशील इलाकों की ड्रोन से की जाएगी निगरानी
सुपर ज़ोन के प्रभारी उप जिलाधिकारी और सीओ स्तर के अधिकारी होंगे. वही संवेदनशील अतिसंवेदनशील इलाकों को ड्रोन कैमरे की निगरानी में रखा जाएगा और आला अधिकारी 24 घंटे भ्रमणशील नजर आएंगे. इसी को लेकर जिलाधिकारी नेहा प्रकाश, एसपी प्राची सिंह ने जिला मुख्यालय भिनगा सदर में रोड मार्च करके लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाया. एसपी प्राची सिंह ने कहा कि हर थाने में पीस कमेटी की मीटिंग की गई है. इसके अलावा डीजे संचालकों के साथ भी मीटिंग की गई और उन्हें किसी भी प्रकार के अश्लील गाने बजाने से रोका गया है. यदि वे ऐसा करते पाये जाते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें:-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)