UP News: श्रावस्ती (Shravasti) हथियारों की अवैध फैक्ट्री (Illegal Arms Factory) चलाने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ा है. इसी अभियान के तहत पुलिस ने एक अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है जिससे जुड़े तीन लोगों को रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. छापेमारी में कई हथियार भी बरामद किए गए हैं.
अवैध असलहों की तस्करी कर रहे थे शातिर बदमाश
मामला श्रावस्ती जनपद के थाना कोतवाली भिनगा के मध्यंनगरा गांव का है जहां पर पुलिस ने आज एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है और तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. ये अपराधी अवैध असलहों की तस्करी कर रहे थे. पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर मुखबिर की सूचना पर मध्यनगरा गांव में एक घर में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और बड़ी संख्या में देसी तमंचा और पांच जिंदा कारतूस, तीन कारतूस के खोखे और तीन अर्द्ध निर्मित तमंचे सहित कई हथियार बरामद किए गए हैं.
गांव के बाहर खाली पड़े मकान में शुरू की थी फैक्ट्री
एसपी अरविंद कुमार मौर्या ने इस मामले पर मीडिया को जानकारी दी. उन्होंने बताया कि थाना भिनगा पुलिस द्वारा एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है, जिसमें तीन शातिर अभियुक्तों गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से तमंचा, तीन अर्धनिर्मित तमंचा, कारतूस और तमंचा बनाने के कई उपकरण और अन्य बरामद किए गए हैं. इन्होंने कुछ दिन पहले गांव के बाहर खाली पड़े मकान में ही यह काम शुरू किया था.
ये भी पढ़ें -