Shravasti: श्रावस्ती में न्यू ईयर को लेकर पुलिस अलर्ट, बाजार-पर्यटन स्थलों पर बढ़ाई गई सुरक्षा
श्रावस्ती में नए साल को लेकर प्रशासनिक और पुलिस के स्तर पर व्यवस्था की जा रही है. श्रावस्ती में बाजारों से लेकर पर्यटन स्थल को लेकर व्यवस्थाएं की जा रही हैं.
UP News: श्रावस्ती (Shravasti) में नए साल को लेकर सुरक्षा व्यवस्था (Security Arrangements) के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. वहीं पर्यटन स्थलों (Tourist Places) पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जनपद की प्रमुख बाजारों में नए साल को देखते हुए रौनक का माहौल है तो वहीं बुके की दुकानें सज रही हैं. बाजारों में बढ़ रही रौनक को देखते हुए सुरक्षा-व्यवस्था के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं. वहीं पर्यटन स्थलों और प्रमुख बाजारों में ड्रोन कैमरे के माध्यम से भी निगरानी की जा रही है.
श्रावस्ती के जनपद वासी 2022 को विदा कर के 2023 के स्वागत में जुट गए हैं. बाजारों में तोहफे की बाजार सज गई है तो वहीं फूल बेचने के लिए बुकों के दुकानें सजा दी गई हैं. वही देखा जाए तो बेकरी पर नए साल को लेकर केक की बिक्री भी बढ़ती हुई नजर आ रही है. वहीं श्रावस्ती में बढ़ती रौनक को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मौर्य ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं.
सादी वर्दी में महिला पुलिस भी तैनात
पुलिस ने फ्लैग मार्च कर के लोगों को सुरक्षा का जहां एहसास दिलाया है. वहीं, जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने लोगों को नए साल को शांतिपूर्वक तरीके से मनाने की अपील की है. पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मौर्य ने बताया कि सभी बाजारों में और पर्यटन स्थली श्रावस्ती में सादी वर्दी में महिला पुलिस को लगाया गया है वहीं बाजारों में भारी संख्या में पुलिस बल क्यूआरटी टीम को तैनात किया गया है और देर रात तक चलने वाली सभी तरीके की न्यू ईयर पार्टियों पर पूरी तरीके से प्रतिबंध है.
ये भी पढ़ें -