Shravasti Religious Conversion: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. जहां पर एक मुस्लिम व्यक्ति सोशल मीडिया पर अपना अलग-अलग नाम और धर्म बताकर भोली भाली मासूम लड़कियों को अपना शिकार बना रहा है. पहले इंस्टाग्राम फेसबुक जैसे सोशल मीडिया पर अपना प्यार का जाल मासूम लड़कियों के साथ फैलाता है फिर उनसे शादी करता है और अंत में उनका धर्म परिवर्तन कराकर उनका सब कुछ लूट कर फरार हो जाता है.


ऐसा ही एक मामला श्रावस्ती जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र से सामने आया है. जहां का रहने वाला खुर्शीद अहमद जो फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपना अलग-अलग नाम और धर्म बदल कर भोली भाली लड़कियों को अपना शिकार बनाता है फिर उनसे शादी करता है और अंत में धर्म परिवर्तन करके उनको छोड़ देता है. ऐसे ही खुर्शीद ने अरमान बनकर पूनम गुर्जर नाम की चेन्नई तमिलनाडु की रहने वाली एक ईसाई धर्म की लड़की को पहले अपने प्यार में फंसाया, उससे मुस्लिम रीतिरिवाजों के साथ शादी की और उसे मुस्लिम धर्म में परिवर्तन करवाया और उसका नाम पूनम कुजर से परवीन बनो कर दिया. खुर्शीद उर्फ अरमान के प्यार में पागल पूनम अपने घर से लाखों रुपये के गहने और 2 गाड़ियां लेकर श्रावस्ती पहुंच गई. जब पूनम अरमान के बच्चे की माँ बनने वाली थी तो उसका गर्भपात करके उसको श्रावस्ती के अमरहवा गांव में लाकर छोड़ दिया और फरार हो गया. अब दूसरी लड़कियों को अपना शिकार बनाने लगा.


इसी तरह झांसी की रहने वाली मोनिका, दिल्ली की रहने वाली सानिया, मोनिका जैसी अब तक वह 4 लड़कियों को अपना शिकार बना चुका है और धर्म परिवर्तन करा चुका है. हालांकि वो 3 लड़कियां उसे छोड़ कर अपने घर वापस हो चुकी हैं. वहीं पूनम कुजर उर्फ परवीन बनो जो ईसाई धर्म की आज भी अपने हक की लड़ाई लड़ रही है और प्रशासन के दरवाजे की खाक छान रही है. 2 साल पहले उसकी सुनवाई हुई और अरमान उर्फ खुर्शीद के ऊपर दहेज प्रथा का मुकदमा लिख कर पुलिस ने फाइल को बंद कर दिया. जिसके बाद आज भी खुर्शीद उर्फ अरमान आजादी से घूम रहा है, ना उसकी कोई गिरफ्तार हुई. जिसके चलते खुर्शीद उर्फ अरमान आज भी भोली भाली लड़कियों को अपना शिकार बना रहा है और धर्म परिवर्तन जैसी घटना को अंजाम दे रहा है.


इस मामले पर पुलिस ने दी ये प्रतिक्रिया


वहीं इस मामले को लेकर एसपी प्राची सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. धर्मांतरण का मामला जो बताया जा रहा है तब ऐसा कानून बना नहीं था, उस समय का यह मामला है बैरहाल जो भी टेक्निकल चीजें हैं उस पर गहनता से जांच की जा रही है और कार्रवाई की जाएगी.


Agra News: फेल हुआ 150 करोड़ का गंगाजल प्रोजेक्ट, 24 घंटे में भी नहीं मिल पा रहा 24 मिनट पानी