Shravasti News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के श्रावस्ती (Shravasti) में शनिवार सुबह नेशनल हाईवे-730 पर भीषण सड़क हादसा हुआ, जहां पर एक इनोवा कार का टायर फटा और वह अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई जिससे इनोवा कार में बैठे हुए मासूम समेत 15 लोगों में से 6 लोगों की अस्पताल ले जाते समय दर्दनाक मौत हो गई. वहीं 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है. बता दें कि बस लुधियाना (Ludhiana) से इकौना आ रही थी, उसी दौरान यह हादसा हुआ. 


दरअसल, यह घटना श्रावस्ती के थाना इकौना के नेशनल हाईवे-730 के सीताद्वार के सोनराई गांव के पास की है, जहां पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. यह सभी मृतक और घायल लुधियाना पंजाब से अपने घर करमोहना गांव अपने पिता भगवती प्रसाद के अंतिम संस्कार में शिरकत करने आ रहे थे तभी नेशनल हाईवे-730 पर इनोवा कार का टायर अचानक फटा और इनोवा तेज रफ्तार में होने के कारण एक पेड़ से टकरा गई जिससे इनोवा में बैठे 15 लोगों में से 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


हादसे के बाद 6 लोगों की हुई मौत
बता दें कि यह बस लुधियाना से इकौना की तरफ जा रही थी. मरने वाले लोगों में शैलेंद्र कुमार हीरा, मुकेश कुमार, अमित गुप्ता वीरू, पुत्तीलाल उर्फ अर्जुन, रामा देवी और हरीश कुमार की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. वहीं महिलाओं और बच्चों समेत 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. वही मृतकों के शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है. वहीं मौके पर पहुंची एसपी प्राची सिंह ने घटना का जायजा लिया और बताया कि 6 लोगों की मौत हुई है. 


यह भी पढ़ें:-


UP Nikay Chunav 2023: वाराणसी में पार्षद बनना नहीं आसान, वर्चस्व की लड़ाई में हो चुकी हैं कई हत्याएं, खूनी रहा है इतिहास