Shravasti News: श्रावस्ती में 'स्कूल चलो अभियान' की शुरुआत, सीएम योगी ने विधायकों और अधिकारियों से की ये अपील
Shravasti News: श्रावस्ती में सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत स्कूल चलो अभियान की शुरुआत की.
Shravasti News: श्रावस्ती में सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत स्कूल चलो अभियान की शुरुआत की. वहीं स्कूली बच्चों के आज पहले नामांकन पर छात्रों को सम्मानित भी किया, साथ ही साथ 300 विद्यालयों का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिलान्यास किया.
आपको बता दें यूपी के श्रावस्ती जिले के जयचंद पुर कटघरा में आज सीएम योगी आदित्यनाथ ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. सीएम योगी ने श्रावस्ती में शिक्षा को बढ़ाने वाले कई अध्यापकों को भी सम्मानित किया. जबकि प्रथम नामांकन कराने वाले बच्चों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्कूल किट देकर सम्मानित किया.
अधिकारी और विधायक को एक-एक विद्यालय गोद लें
इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्कूली बच्चों को अपने हाथों से भोजन परोस कर उन्हें खाना भी खिलाया. आपको बता दें कि सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि हर अधिकारी और विधायक को एक-एक विद्यालय को गोद लेना चाहिए क्योंकि उनके गोद लेने से स्कूलों की तस्वीर बदलेगी, जिससे श्रवास्ती समेत पूरे यूपी में शिक्षा का स्तर बढ़ेगा.
जो शिक्षित होगा वही देश को सही दिशा दे सकता है
वहीं हर अध्यापक के घर-घर जाकर इस अभियान के लिए लोगों को जागरूक करना होगा, जिससे ज्यादा से ज्यादा बच्चे स्कूलों पहुंचे. जो शिक्षित होगा वही व्यक्ति देश को सही दिशा दे सकता है और जब व्यक्ति को अच्छी शिक्षा मिलेगी तो वह खुद सक्षम होगा और देश को भी सक्षम करेगा. उन्होंने आगे कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार लोगों को हर महीने में 2 मर्तबा फ्री राशन मुहैया करा रही है. छात्र छात्राओं के लिए टैब और स्मार्टफोन देने का भी काम कर रही है.
मुख्यमंत्री ने कहा याद करिए 2020 में इस समय लॉक डाउन लगा हुआ था और हर तरफ सन्नाटा पसरा हुआ था. इस मौके पर केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार ने लोगों की मदद की हमने जहां लोगों की स्वास्थ्य शिक्षा के ऊपर काम किया है तो वहीं कोरोना काल में लोगों के लिए काफी मदद भी की है.
यह भी पढ़ें: Lucknow: CM Yogi आज से जनता दरबार में सुनेंगे आम लोगों की फरियाद, सुबह 9 बजे से होगी जनसुनवाई