Shravasti News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के श्रावस्ती जनपद के सिरसिया थाना क्षेत्र में कल शाम से लापता एक युवक का शव एक नाले के बगल में पड़ा हुआ मिला जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई. पुलिस ने आसपास के लोगों को बुलाकर मृतक की पहचान करवाई.


हत्या की आशंका
घटना फलचरवा गांव की है जहां आज सुबह एक सुनसान जगह पर नाले के बगल में एक युवक का शव मिला. मृतक की शिनाख्त फलचरवा गांव निवासी तीरथ राम चौधरी के रूप में हुई है. परिजनों का आरोप है कि किसी ने हत्या करके शव को फेंक दिया है. बताया जा रहा था कि युवक राम चौधरी बकाया पैसा मांगने के लिए पड़ोसी गांव गया था लेकिन लौटकर वापस नहीं आया.


Lucknow News: IPS मंजिल सैनी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, CBI ने श्रवण साहू हत्याकांड में माना लापरवाही का दोषी


परिजनों ने दी थी तहरीर
घटना के बाद से परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी थी जिसके बाद पुलिस ने युवक की तलाश शुरू की. शव नाले के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. पुलिस पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों का पता लगा रही है.


एसपी ने क्या बताया
पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मौर्य का कहना है कि मृतक युवक तीरथ राम पड़ोस के ही गांव में एक युवक के पास 28 सौ रुपये की बकाया वसूली करने गया था लेकिन वापस लौटकर नहीं आया. 2 दिन बाद उसका शव सूरजकुंड नाले के पास से बरामद हुआ है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. 


देश के सबसे बड़े इस्लामिक शिक्षण संस्थान के VC का विवादित बयान, कहा- सिर्फ नारेबाजी न करें, पूरी ताकत से मुकाबला करें